नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में स्कूलों की मनमानी के ख़िलाफ़ हमारी मुहिम जारी है. एक दिन नहीं, दो दिन नहीं बल्कि तीन हफ्ते से ज्यादा वक्त से इंडिया न्यूज़ इस मुद्दे पर बना हुआ है कि स्कूल फीस की मनमानी बंद होनी चाहिए औऱ मां बाप का दर्द उन तक पुहंचना चाहिए जिनकी जिम्मेदारी है उस दर्द को दूर करने की और अब धीरे धीरे वो हो रहा है जो सालों पहले हो जाना चाहिए था.
एक दिन पहले सीबीएसई ने अब तक का सबसे सख्त कदम उठाया और 3 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी, 3 को डाउनग्रेड कर दिया औऱ 7 को शो क़ॉज नोटिस भेज दिया अनियमितताओं को लेकर इतना ही नहीं, स्कूलों को सख्त हिदायत भी दी कि स्कूल में किताब कॉपी स्टेशनरी बेचना बंद कीजिए लेकिन अब केन्द्र सरकार भी हरकत में आई है. इंडिया न्यूज़ की मुहिम का असर ये हुआ है कि अब देश भर के स्कूलों के लिए एक कानून बनाने की तैयारी हो रही है.
(वीडियो में देखें पूरा असर)