Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kader Khan 10 Negative Role: इन 10 फिल्मों में विलेन बने थे कादर खान, पड़े थे हीरो पर भारी

Kader Khan 10 Negative Role: इन 10 फिल्मों में विलेन बने थे कादर खान, पड़े थे हीरो पर भारी

Kader Khan Top 10 Films In Negative Role: अपनी शानदार एक्टिंग और राइटिंग के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता कादर खान का 81 वर्ष की आयु में कनाडा में निधन हो गया. कादर खान के फैन्स इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. आज हम आपको कादर खान की 10 यादगार फिल्में के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें वह विलेन के रोल में हीरो पर भारी पड़ते नजर आए.

Advertisement
Kader Khan Top 10 Films As Villain Negative Role
  • January 1, 2019 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Kader Khan Top 10 Films As Villain Negative Role: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और लेखन कला के दम पर अलग पहचान बनाने वाले दिग्गज कलाकार कादर खान अब हमारे बीच नहीं रहे. शानदार अभिनय और डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर कादर खान का आखिरकार लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. लोगों के दिलों पर अपनी एक्टिंग और लेखन के चलते राज करने वाले कादर खान की खबर जैसे ही लोगों को पता चली उनके बीच शौक की लहर डूब गई.

कादर खान को लोग उनके चेहरे पर हमेशा बनी रहने वाली मुस्कान के लिए भी याद रखेंगे. कादर खान के चेहरे पर हमेशा एक नन्ही से मुस्कुराहट बनी रहती थी. कादर खान के निधन की खबर के बाद बॉलीवुड में शौक की लहर दौड़ गई है.

https://youtu.be/JxxG_m5obWM

कादर खान की पिछले कुछ वक्त से सेहत ठीक नहीं चल रही थी. लंबी बीमारी के बाद कादर खान का कनाडा के अस्पताल में निधन हो गया. बीमारी के चलते कादर खान को कनाडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 81 वर्ष के इस दिग्गज अभिनेता औऱ लेखक को पिछले कुछ समय से सांस लेने में काफी तकलीफ पेश आ रही थी, और उनका इलाज कनाडा में चल रहा था. डॉक्टरों ने उन्हें आम वेंटिलेटर से हटाकर बाईपेप वेंटिलेटर पर रखा था.

https://youtu.be/q5IS85CCReE

https://youtu.be/F2CmA-hE5NY

https://youtu.be/ylfxQUAdR4s

https://youtu.be/t0lsz-oWZUc

https://youtu.be/9SdqI7mNYew

Kader Khan Top 10 Films as Memorable Actor: कादर खान की 10 यादगार फिल्में जो लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है

Bollywood actor Kader Khan Death Rumours: बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर कादर खान की हालत नाजुक, कनाडा के अस्पताल में भर्ती

Tags

Advertisement