मध्यप्रदेश: छिंदवाड़ा में केरोसिन वितरण के दौरान लगी भीषण आग, 15 जिंदा जले

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के हरई की बागरी सोसाइटी में केरोसिन वितरण के दौरान अचानक भड़की आग से करीब 15 लोगों को मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इसमें कई लोग झुलस कर घायल भी हो गये हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
मध्यप्रदेश: छिंदवाड़ा में केरोसिन वितरण के दौरान लगी भीषण आग, 15 जिंदा जले

Admin

  • April 21, 2017 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश  के छिंदवाड़ा जिले के हरई की बागरी सोसाइटी में केरोसिन वितरण के दौरान अचानक भड़की आग से करीब 15 लोगों को मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इसमें कई लोग झुलस कर घायल भी हो गये हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

जानकारी के अनुसार, हरई में शुक्रवार को केरोसिन वितरण किया जा रहा था. राशन लेने के लिए ग्रामीण केंद्र पर मौजूद थे. तभी अचानक केरोसिन के स्टोर रूम में आग लग गई और लोगों में हड़कंप मच गया.  
 
 
खबरों की मानें, तो केंद्र के भीतर भी कई लोग मौजूद थे और कई ग्रामीण केंद्र के बाहर लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.  
 
सूत्रों के मुताबिक, आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते-देखते ही पूरे केंद्र को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान केंद्र के भीतर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिल पाया, जिसके कारण इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई. 
 

Tags

Advertisement