Kader Khan Top 20 Dialogue: बॉलीवुड एक्ट कादर खान का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया. कादर खान के लिखे गए और बोले गए डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर जिंदा है. आइए देखें वीडियो के माध्यस से वह फेमस डायलॉग.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Kader Khan Top 20 Dialogue: लंबे समय से बीमार चल रहे बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता कादर खान का कनाडा के अस्पताल में निधन हो गया. कादर खान को तबीयत खराब चलते कनाडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 81 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में मुश्किल आ रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें आम वेंटिलेटर से हटाकर बाईपेप वेंटिलेटर पर रखा था.
कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर साल 1937 में अफगानिस्तान के काबुल शहर में हुआ था. काबूल में जन्में कादर खान बंटवारे के बाद परिवार के साथ भारत आकर बस गए थे. कादर खान के तीन बेटे हैं. उनके एक बेटा कनाडा में रहता है, जहां वह इलाज के लिए उनके पास गए थे. कादर खान ने साल 1970 में अपनी किस्मत को बॉलीवुड में अजमाया. कादर खान ने 300 से भी अधिक फिल्मो में काम किया. कादर खान ने बतौर निर्देशक, प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर, एक्टर के रुप में काम किया है.
https://youtu.be/af32n9yF_hk
कादर खान की आखिरी बॉलीवड फिल्म साल 2015 में दिमाग का दही थी. कांदर खान लंबे वक्त से कनाड़ा में अपने बेटे सरफराज और बहू शाइस्ता के साथ रह रहे थे. कादर खान ने साल 1973 में एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रुप में काम किया था. फिर साल 1973 में राजेश खन्ना की फिल्म दाग से बॉलीवुड में काम कदम रखा. कादर खान के फैन्स आज भी उनकी एक्टिंग और डायलॉग को याद रखते हैं. कादर खान ने कई फिल्मों के डायलॉग लिखें जिनके डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है.
https://youtu.be/9SdqI7mNYew
https://youtu.be/9Qsv3H7aZKI
https://youtu.be/2bqDWyK0GI8
https://youtu.be/FSMRwdClkx0
https://youtu.be/xhy-oXZDoYE
https://youtu.be/VzR8UnIN1wI
https://youtu.be/L3DP9xtGVKE
https://youtu.be/GggsThENvuI
https://youtu.be/oOxhqAyNMQQ
https://youtu.be/D1QCrXBXGNA