Petrol Diesel Prices Today: नए साल के पहले लोगों को बड़ी राहत मिली है. रविवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की गई है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में तेल में 23-24 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. वहीं नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी दाम घटे हैं.
नई दिल्ली. न्यू ईयर से पहले तेल के दाम में गिरावट जारी है. रविवार (30 दिसंबर) को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटने से जनता को राहत मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इस महीने भारी गिरावट के बाद तेल की कीमतें साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल के दामों में 22 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. वहीं दिल्ली, कोलकाता में डीजल के दाम 23 पैसे और मुंबई, चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर तक कम हो गए हैं.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में पेट्रोल की ताजा कीमत 69.04 रुपये हो गई. वहीं एक लीटर डीजल अब 63.09 रुपये में बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 71.15 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं और डीजल की कीमत 64.84 रुपये प्रति लीटर हो गई है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 74.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 71.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 66.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
दिल्ली के आसपास स्थित एनसीआर की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल के दाम 69.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 62.64 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. गाजियाबाद में अब पेट्रोल 69.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल की ताजा कीमत 62.51 रुपये प्रति लीटर है. फरीदाबाद में पेट्रोल की कीमत 70.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 63.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है. गुरुग्राम में पेट्रोल अब 70.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 63.25 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.