Electricity Smart Prepaid Meter: केंद्र सरकार के मुताबिक 1 अप्रैल से अब हर घरों में प्रीपेड मीटर लगाये जायेंगे. यानि अब बिजली सप्लाई के लिए लोगों को मोबाइल की तरह रिचार्ज कराना होगा.
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने बिजली चोरी को रोकने के लिए एक ठोस कदम उठाया है. केंद्र सरकार के मुताबिक 1 अप्रैल से अब हर घरों में प्रीपेड मीटर लगाये जायेंगे. यानि अब बिजली सप्लाई के लिए लोगों को मोबाइल की तरह रिचार्ज कराना होगा. बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि बिजली मीटर बनाने वाली कंपनियों को स्मार्ट प्री-पेड मीटरों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने का सुक्षाव दिया है. इन स्मार्ट मीटर से बिजली के क्षेत्र में नयी क्रांति आयेगी, बिजली की चोरी नहीं होगी और लोगों को बिजली के बिल की समस्या से भी नहीं जूझना पड़ेगा. साथ उन्होंने बताया कि 2022 तक हर घरों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का लक्ष्य है.
स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत-
बता दे मौजूदा समय में सबसे सस्ते सिंगल फेज प्रीपेड बिजली मीटर की कीमत 8 हजार रुपये है. तो वहीं अच्छी क्वालिटी वाले मीटर की कीमत 25 हजार रुपये है.
मोबाइल फोन से होगा बिजली मीटर रिचार्ज-
गौरतलब है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर को मोबाइल फोन के माध्यम से रिचार्ज किया जायेगा. बिजली मंत्री आरके सिंह ने बताया है कि अब कोई पॉवर कंपनी बिलिंग और कलेक्शन के काम में अपने कर्मचारियों को काम पर नहीं लगाएगी. साथ ही न ही कोई मीटर रिडिंग को लेने के लिए जायेगा.
बिजली चोरी के मामले में आएगी कमी-
ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले साल के पहले महीने में बिजली चोरी के मामलों में 15 फीसदी गिरावट लायी जायेगी. बता दे फिलहाल देश के कई राज्यों में 50 फीसदी से ज्यादा बिजली चोरी के मामले सामने आये हैं. वहीं प्रीपेड मीटर लग जाने के बाद से बिजली चोरी के मामलों में कमी आने की आशंका है. जिसकी बदौलत आने वाले समय में बिजली के रेट भी कम हो सकते हैं.