Apna Dal to Contest on 10 Lok Sabha Seats: बीजेपी की सहयोगी अपना दल ने कहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव में वह 10 सीट पर लड़ेगी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है. अपना दल और यूपी में सहयोगी सुहेलदेव समाज पार्टी ने पीएम मोदी के वाराणसी और गाजीपुर दौरे का बहिष्कार किया है.
लखनऊ. बीजेपी और सहयोगी अपना दल के बीच तकरार बढ़ती नजर आ रही है. शुक्रवार को अपना दल (सोनेलाल) ने ऐलान किया कि वह 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, जिसमें वाराणसी लोकसभा सीट भी शामिल है. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी और गाजीपुर के दौरे पर हैं. अपना दल के चीफ आशीष सिंह ने कहा कि 2014 से पार्टी का कद बढ़ा है तो ‘जाहिर’ है कि वह ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, ”हमने 10 सीटों पर जमीनी काम शुरू कर दिया है, जिसमें वाराणसी भी शामिल है.”
2014 में अपना दल ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर दो सीटों पर चुनाव लड़ा था. अब पार्टी फूलपुर से भी चुनाव लड़ना चाहती है, जहां उपचुनावों में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को चित कर दिया था. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा सीट छोड़ने के बाद यहां उपचुनाव हुए थे. 11-12 जनवरी को दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगी, जहां रणनीति तय की जाएगी. वहीं अपना दल (एस) 7 जनवरी को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस मुद्दे पर बात करने के लिए राज्य स्तर पर बैठक करेगी.
Ashish Patel,Apna Dal Chief: Arrogant attitude of BJP UP leaders is insulting weaker sections of society,appeal to PM to intervene. Till matter is not solved,will not be part of any Govt progs in UP,even today's(PM's event in Ghazipur).Confident that Amit Shah ji will hear us out pic.twitter.com/CT8Xdhc6Vk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 29, 2018
Suheldev Bharatiya Samaj Party to boycott PM's program in Ghazipur today where he will release postage stamp of Maharaja Suheldev.SBSP claims invitation sent to party chief OP Rajbhar has Maharaja Suheldev's incomplete name&that Rajbhar has been deliberately omitted from the name
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 29, 2018
पटेल ने कहा, ”फिलहाल हमने तय किया है कि एनडीए के किसी समारोह में भाग नहीं लेंगे.” यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में मंत्री ओमप्रकाश राजभर और मोदी सरकार में राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी और गाजीपुर दौरे में शामिल न होने का फैसला किया है. अनुप्रिया के पति आशीष पटेल ने कहा कि यूपी बीजेपी के अहंकारी नेता समाज के कमजोर तबके का अपमान कर रहे हैं. पीएम मोदी को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए. जब तक मामला नहीं सुलझता, हम यूपी में सरकार के किसी समारोह में भाग नहीं लेंगे. उम्मीद है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हमारी बात सुनेंगे.
Suraj Nandan Kushwaha Dies: बीजेपी विधायक सूरज नंदन कुशवाहा का निधन, शनिवार सुबह ली आखिरी सांस