Apna Dal to Contest on 10 Lok Sabha Seats: अपना दल बोला- 10 सीट पर लड़ेंगे 2019 लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी पर भी नजर

Apna Dal to Contest on 10 Lok Sabha Seats: बीजेपी की सहयोगी अपना दल ने कहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव में वह 10 सीट पर लड़ेगी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है. अपना दल और यूपी में सहयोगी सुहेलदेव समाज पार्टी ने पीएम मोदी के वाराणसी और गाजीपुर दौरे का बहिष्कार किया है.

Advertisement
Apna Dal to Contest on 10 Lok Sabha Seats: अपना दल बोला- 10 सीट पर लड़ेंगे 2019 लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी पर भी नजर

Aanchal Pandey

  • December 29, 2018 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. बीजेपी और सहयोगी अपना दल के बीच तकरार बढ़ती नजर आ रही है. शुक्रवार को अपना दल (सोनेलाल) ने ऐलान किया कि वह 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, जिसमें वाराणसी लोकसभा सीट भी शामिल है. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी और गाजीपुर के दौरे पर हैं. अपना दल के चीफ आशीष सिंह ने कहा कि 2014 से पार्टी का कद बढ़ा है तो ‘जाहिर’ है कि वह ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, ”हमने 10 सीटों पर जमीनी काम शुरू कर दिया है, जिसमें वाराणसी भी शामिल है.”

2014 में अपना दल ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर दो सीटों पर चुनाव लड़ा था. अब पार्टी फूलपुर से भी चुनाव लड़ना चाहती है, जहां उपचुनावों में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को चित कर दिया था. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा सीट छोड़ने के बाद यहां उपचुनाव हुए थे. 11-12 जनवरी को दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगी, जहां रणनीति तय की जाएगी. वहीं अपना दल (एस) 7 जनवरी को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस मुद्दे पर बात करने के लिए राज्य स्तर पर बैठक करेगी.

पटेल ने कहा, ”फिलहाल हमने तय किया है कि एनडीए के किसी समारोह में भाग नहीं लेंगे.” यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में मंत्री ओमप्रकाश राजभर और मोदी सरकार में राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी और गाजीपुर दौरे में शामिल न होने का फैसला किया है. अनुप्रिया के पति आशीष पटेल ने कहा कि यूपी बीजेपी के अहंकारी नेता समाज के कमजोर तबके का अपमान कर रहे हैं. पीएम मोदी को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए. जब तक मामला नहीं सुलझता, हम यूपी में सरकार के किसी समारोह में भाग नहीं लेंगे. उम्मीद है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हमारी बात सुनेंगे.

Bulandshahr Violence: बुलंदशहर हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को गोली मारने वाले प्रशांत नट ने उगला पूरा सच

Suraj Nandan Kushwaha Dies: बीजेपी विधायक सूरज नंदन कुशवाहा का निधन, शनिवार सुबह ली आखिरी सांस

 

Tags

Advertisement