Rajesh khanna Birth Anniversary: राजेश खन्ना की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी यादें ताजा कर देंगी ये 10 बेहतरीन फिल्में

Rajesh khanna Birth Anniversary: सुपर स्टार राजेश खन्ना हमारे बीच बेशक आज नहीं है, लेकिन उनकी फिल्मों की यादे आज भी हमारे दिलों में जीवित है. आज राजेश खन्ना की बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर सभी उनकी बर्थ एनिवर्सरी मना रहे हैं. राजेश की ना सिर्फ फिल्में बल्कि उनके फिल्मी डायलॉग पर भी उनके फैंस फिदा हैं.

Advertisement
Rajesh khanna Birth Anniversary: राजेश खन्ना की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी यादें ताजा कर देंगी ये 10 बेहतरीन फिल्में

Aanchal Pandey

  • December 29, 2018 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: आज बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना का बर्थेडे है. आज बेशक राजेश खन्ना हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादें हमारे दिलों में आज भी जिंदा है. आज भी राजेश खन्ना को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए उनके फैंस उनको याद करते हैं. हिन्दी सिनेमा में राजेश का बेहतरीन योगदान है. पंजाब के अमृतसर में पैदा हुए राजेश खन्ना को काका के नाम से भी जाना जाता है. तो आइये उनके बर्थ एनिवर्सरी पर जानते है उनकी 10 बेतरीन फिल्मों के बारे में.

1.स्वर्ग: 2 मई 1990 को रिलीज हुई ये फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है इस फिल्म में राजेश ने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई. गोविंदा के साथ मिलकर इस फिल्म में राजेश खन्ना ने दर्शकों को एक साथ मिलकर रहने का संदेश दिया.

2. अवतार: एक्ट्रेस शाबना आजमी के साथ मिलकर राजेश खन्ना ने सफलता की सीढ़ी चढ़ी. इस फिल्म में राजेश खन्ना का काम करते-करते हाथ कट जाता है,लेकिन वह हिम्मत नहीं हारते है और लगातार आगे बढ़ते हुए काम करते हैं. इस फिल्म ने लोगों को लड़ते सिखाया

https://www.youtube.com/watch?v=Ske5EHZDOuc

3. आखिर कौन: इस फिल्म में  तो दर्शकों को राजेश खन्ना का दीवाना बना दिया  था. इस फिल्म में राजेश खन्ना की  लव  स्टोरी को दिखाया गया है. जिसे काफी पंसद किया था.  इस फिल्म का गान दुश्मन न करे दोस्त नाे वो काम किया है आज भी दर्शकों के दिलों में राज करता है. 

4. आनंद :  दर्शकों  ने इस फिल्म  में राजेश खन्ना को  अपने दिल  में बिठा  लिया.  इनकी और एक्टर अमिताभ बच्चन की एक्टिंग ने सभी को  अपना दीवाना  बना  दिया. इस फिल्म के डायलॉग भी बहुत हिट हुए. 

5.  अधिकार :  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया. राजेश खन्ना की एक्टिंग को इस फिल्म में काफी  तारीफ मिली.इनको सफलता पर पहुंचाने के लिए भी इस  फिल्म का अहम योगदान रहा. 

6.  अराधना :  इस  फिल्म  को दर्शकों ने इतना पसंद  किया के रातों रात राजेश खन्ना बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए इस फिल्म  के  लिए  राजेश  को  फिल्म फेयर  का पुरस्कार भी मिला.  मेरे सपनों की रानी गाना भी इस फिल्म से बहुत फेमस हुआ. 

https://www.youtube.com/watch?v=vo1MykK4u8U

7.  सच्चा-झुठा :  इस फिल्म ने तो  बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इस फिल्म में राजेश ने ने सभी का दिल जीता. और शायद यही वजह रही  की ये  फिल्म  बॉक्स, ऑफिस पर धमाल मचा पाई. 

8.  हाथी मेरे साथी: इस फिल्म ने तो मानों जानवरों के प्रति राजेश खन्ना ने सभी को प्रेम  करना सिखाया.अपनी जान से कीमती  हाथी के लिए मर मिटने  को तैयार राजेश को काफी पसंद  किया गया. 

https://www.youtube.com/watch?v=xZkd982D6NU

9.  कटी पतंग:  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर  जमकर कमाई की. यही वजह है कि इस फिल्म में राजेश खन्ना की छवि को काफी पसंद किया गया. 

10 .  अमर-प्रेम: इस  फिल्म ने तो सभी का दिल जीत लिया.इस  फिल्म के डायलॉग ने तो सभी का दिल जीत लिया. आज भी इस फिल्म के डायलॉग दर्शकों के बीच   फेमस है. 

https://www.youtube.com/watch?v=zN5pbv6AV8Q

 

Tags

Advertisement