India vs Australia 3rd Test: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग ने यह अनुमान लगाया गया कि मेलबर्न में मैच के चौथे और पांचवे दिन 60 से 70 प्रतिशित आशंका है बारिश होने के. ऐसे में टीम इंडिया जीत का यह सुनहरा मौका गंवा सकती है.
मेलबर्न. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बारिश खलल डाल सकती है. ऐसे में 346 रनों की मजबूत बढ़त के साथ मैच में आगे चल रही भारतीय टीम की जीत में बारिश बाधा बन सकती. जी हां मौसम विभाग ने यह अनुमान लगाया गया कि मेलबर्न में मैच के चौथे और पांचवे दिन 60 से 70 प्रतिशित आशंका है बारिश होने के. अगर बारिश होती है तो टीम इंडिया जीत का यह सुनहरा मौका गंवा सकती है. ऐसे में भारतीय फैंस यह दुआ कर रहे होगें की इस रोमंचक होते जा रहे मैच में बारिश रुकावट न डाले और मैच का परिणाम भारत के पक्ष में आये.
इससे पहले तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया टीम को 151 रनों पर ढ़ेर कर 292 रनों की बढ़त हासिल की. बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया को फॉलोऑन न देते हुए बल्लेबाजी का फैसला लिया. जिसे आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 4 विकेट लेकर गलत साबित कर दिया और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के स्कोर को 5 विकेट नुकसान पर 54 रनों पर रोक दिया. भारत की ओर से ओपनर मयंक अग्रवाल 28 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. जिससे भारत की कुल बढ़त 346 रनों की हो गयी है.
And the covers are off again! What an absolute roller coaster! #AUSvIND pic.twitter.com/LOZU1T7hJQ
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2018
तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम– विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.
तीसरे टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया की टीम– टिम पेन (कप्तान), एरोन फिंच, माकर्स हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविश हेड, मिचैल मार्श, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड.