Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Arshi Khan Dance Video: अर्शी खान ने शेयर किए अपने डांस रिहर्सल के वीडियो, जिन्हें देख कर हर कोई हो जायेगा दीवाना

Arshi Khan Dance Video: अर्शी खान ने शेयर किए अपने डांस रिहर्सल के वीडियो, जिन्हें देख कर हर कोई हो जायेगा दीवाना

Arshi Khan Dance Video: बिग बॉस 11 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहीं अर्शी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर डांस रिहर्सल के वीडियो शेयर किए हैं. जो उलके फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. बता दे यह डांस रिहर्सल वीडियो आने वाले टीआईआईएफए (TIIFA) अवॉर्ड शो 2018 की तैयारियों के लिए है.

Advertisement
Arshi Khan, Big Boss 11 Fame Arshi Khan, Big Boss 11, Arshi Khan bold, dance, dance rehearsal video, Arshi Khan Dance Video, Big Boss, Arshi Khan share video, Arshi Khan video, TIIFA award, Arshi Khan news
  • December 28, 2018 11:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बिग बॉस 11 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहीं अर्शी खान सोशल मीडिया पर खूब छायी रहती है. कभी अपने बोल्ड फोटो के लिए तो कभी अपने फैंस से लाइव चैट को लेकर. ऐसे में हाल ही में अर्शी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किये हैं, जिसमें अर्शी खान अपने डांस प्रैक्टिस का जलवा दिखा रही है. जी हां, अर्शी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ‘मजा आ गया, टीआईआईएफए (TIIFA) अवॉर्ड 2018 के लिए रिहर्सल’. अर्शी खान के ये डांस रिहर्सल के वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. साथ ही फैंस इनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

पहले वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कुछ लोग अर्शी को कंधों पर उठा कर ला रहे हैं और अपने पसंदीदा गाने मेरे रश्के कमर पर अर्शी खान झूमती हुई नजर आ रही हैं. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि टीआईआईएफए अवॉर्ड शो में यह उनका एंट्री सॉन्ग होगा. उसके बाद वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि अर्शी फिल्म स्त्री के कमरिया गाने पर जमकर लटके-झटके लगाकर डांस रिहर्सल कर रही हैं. इसके अलावा आखिरी वीडियो में अर्शी अपनी फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस रबीना टंडन के टीप टीप बरसा पानी सॉन्ग पर अपने डांस का कहर बरपा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Br70R66hrFT/?fbclid=IwAR0llAjhrilnf5zSZBU3PP_s2c9GqWj_1J59ehVKmvQkB0llxS4q5Ne-gA0

वैसे अर्शी अपने डांस मूव्स और अपनी अदाओं के लिए काफी फेमस हैं. यही वजह है कि अर्शी के फैंस को उनका डांस काफी पसंद आता है. बता दे कि अर्शी खान इस वक्त आने वाले टीआईआईएफए (TIIFA) अवॉर्ड शो 2018 की तैयारियों में लगी हुई हैं.

Zero Box Office Collection 1st Week: बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ा बउआ सिंह शाहरुख खान का जादू, 1 हफ्ते में भी नहीं हो पाई 100 करोड़ क्लब में शामिल

Mithun Chakraborty Hospitalized: खराब स्वास्थ्य के चलते लॉस एंजेलिस इलाज कराने पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती

 

Tags

Advertisement