नई दिल्ली: केजरीवाल ने सफाई कर्मचारियों को स्थायी नौकरी दिए जाने की बात कही है. जबकि बीजेपी के संकल्प पत्र में भी यही वादा दोहराया गया है. वहीं कांग्रेस सफाई कर्मचारियों को दस फीसदी महंगाई भत्ता के अलावा 6 महीने के भीतर एरियर देने का दम भर रही है.
केजरीवाल कहना है कि वो नगर निगम को भ्रष्टाचार से मुक्त कर देंगे. जबकि बीजेपी ने डिजिटलाइजेशन के जरिए पारदर्शिता लाने परप जोर दिया है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि वो एमसीडी के राजस्व में सालाना 5 हजार करोड़ से ज्यादा का इजाफा करेगी.
आप का वादा है कि टैक्सी चोरी करने वाले पार्षदों पर कार्रवाई होगी, जबकि बीजेपी ने पार्षद और निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने कर भ्रष्टाचार रोकने का तरीका खोजा है वहीं कांग्रेस ने दिल्ली को पार्किंग माफिया से निजात दिलाने की बात कही है. आम आदमी पार्टी के मेनिफेस्टो में MCD के स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाये जाने की बात कही है, जबकि बीजेपी ने संकल्प पत्र में स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने का जिक्र किया है.
वहीं कांग्रेस ने साढ़े 6 हजार नए टीचरों की नियुक्ति का वादा किया है.केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बदली है, जो उसके मेनिफेस्टो में साफ देखने को मिली. पहली बार प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करने के बजाय दिल्ली के मुद्दों को तवज्जो दी गई है.
एमसीडी चुनाव में कई उम्मीदवार ऐसे हैं, जो बिल्कुल अलग हैं. कोई उम्मीदवार फिल्मों में काम कर चुका है, तो कोई फिल्मी किरदारों को अपनी कलम के जरिए नई पहचान दे रहा है. आपको भी मिलवाते हैं दिल्ली के इन अनोखे उम्मीदवारों से.