भ्रूण हत्या पर रोक के लिए 23 हजार पंचायत समितियां गठित होगी

भोपाल. बालिकाओं के प्रति समाज में सम्मान पैदा करने और भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने पंचायत स्तर पर जश्न मनाने की मुहीम शुरू की है. इसके लिए 23 हजार पंचायतों में समितियां गठित की जाएगी. 

Advertisement
भ्रूण हत्या पर रोक के लिए 23 हजार पंचायत समितियां गठित होगी

Admin

  • July 12, 2015 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

भोपाल. बालिकाओं के प्रति समाज में सम्मान पैदा करने और भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने पंचायत स्तर पर जश्न मनाने की मुहीम शुरू की है. इसके लिए 23 हजार पंचायतों में समितियां गठित की जाएगी. 

राज्य महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि ऐसी पहल करें, जिससे जन-जन तक बेटी के प्रति प्रेम और सम्मान का भाव पैदा हो. इसी संदर्भ में यह निर्णय लिया गया है कि गांव-गांव में बालिका के पैदा होने पर खुशी मनाई जाए.

माया सिंह ने यह भी कहा कि प्रदेश की हर आंगनवाड़ी में सप्ताह में एक दिन मंगल-दिवस मनाया जाता है. इसी दिन यह कार्यक्रम होगा. आयोजन के लिए सरपंच या पार्षद की अध्यक्षता में एक समिति गठित होगी. समिति की सदस्य सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य एवं महिला बाल समिति की अध्यक्ष, आशा कार्यकर्ता, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सभी महिला पंच होंगी.

समिति की सदस्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बालिका के जन्म के पंजीकरण के बाद जन्म-दिन समारोह मनाएगी. इस समारोह में बालिका और जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया जाएगा. आपको बता दें कि राज्य में बालिका जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, साइकिल योजना पहले से संचालित हो रही हैं. (IANS)

Tags

Advertisement