Noida Park Namaz Restrictions: नोएडा पुलिस ने 25 दिसंबर को एक नोटिस जारी करके आदेश दिए थे की नोएडा के पार्क में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. पार्क में नमाज पढ़ने पर पुलिस ने बैन लगाया और इसकी जानकारी आस-पास के सभी कार्यालयों में नोटिस के जरिए भेज दी. आज जुम्मे की नमाज को रोकने के लिए प्रशासन ने नोएडा सेक्टर 58 स्थित पार्क में पानी भरवा दिया. इसके बाद वहां विवाद होने पर पुलिस को तैनात कर दिया गया. वहीं आम आदमी प्रवक्ता ने योगी सरकार से पूछा, 'पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर आरएसएस की शाखा लगाने पर सरकार कब प्रतिबंध लगाएगी?'
नोएडा. मंगलवार को नोएडा पुलिस ने एक नोटिस जारी कर के सार्वजनिक तौर पर पार्क में नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी. इसके बाद कई ओर से इस पर सवाल खड़े हुए. वहीं आज शुक्रवार को जुम्मे की नमाज पढ़ी जानी थी. इसे रोकने के लिए प्रशासन ने नोएडा के सेक्टर 58 स्थित पार्क में आज पानी भरवा दिया. पार्क में पानी भरे जाने पर भी वहां विवाद हुआ. इस विवाद के बाद पार्क में पुलिस तैनात कर दी गई. नोएडा सेक्टर 58 के इंडस्ट्रियल हब स्थित कंपनियों के कर्मचारियों को जुम्मे की नमाज पढ़नी थी लेकिन पार्क में पानी भरे होने और पुलिस तैनाती के बाद उन्होंने सेक्टर 63 के एक पार्क में नमाज पढ़ी.
बता दें कि सेक्टर 58 स्थित इंडस्ट्रियल हब की कंपनियों के कर्मचारियों ने मजिस्ट्रेट से पार्क में नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी थी. लेकिन इसपर फैसला न आने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग वहां जमा होकर नमाज पढ़ रहे थे. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने की तो पुलिस ने पार्क में नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी. पुलिस ने इस बारे में नोटिस सभी कंपनियों में भेज दिया और कहा कि बिना अनुमति वहां नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और इसका जिम्मेदार कंपनी को ठहराया जाएगा. इसके बाद ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 37 में भी भागवत कथा को रोका गया.
सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक कार्यक्रमों को रोके जाने पर आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने सवाल उठाते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से पूछा, ‘पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर आरएसएस की शाखा लगाने पर सरकार कब प्रतिबंध लगाएगी?’ बता दें कि पुलिस ने अपने नोटिस में कहा था कि पार्क में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अथॉरिटी से इजाजत लेनी होगी. पुलिस ने पार्क में धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने का कारण दिया कि अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द न बिगड़े इसलिए ये कदम उठाया गया है.
Bhagwat Katha Stopped in UP: यूपी में नमाज के बाद अब रोकी गई श्रीमद्भागवत कथा, मचा हंगामा
Noida Namaz Restrictions: खुली जगह पर नमाज पढ़ने पर नोएडा पुलिस ने लगाई रोक, जारी किया नोटिस