ईवीएम में वीवीपीएटी लगाने के लिए सरकार ने जारी किए 3173 करोड़ रुपए

नई दिल्ली: इलेक्शन कमिशन के लिए राहत की खबर है. सरकार ने ईवीएम में वीवीपीएटी मशीन लगाने के लिए आने वाले खर्च के लिए 3173 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दे दी है. भारत सरकार की ओर से जारी बयान में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ईवीएम में VVPAT मशीन लगाने को मंजूरी […]

Advertisement
ईवीएम में वीवीपीएटी लगाने के लिए सरकार ने जारी किए 3173 करोड़ रुपए

Admin

  • April 19, 2017 9:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इलेक्शन कमिशन के लिए राहत की खबर है. सरकार ने ईवीएम में वीवीपीएटी मशीन लगाने के लिए आने वाले खर्च के लिए 3173 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दे दी है. भारत सरकार की ओर से जारी बयान में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ईवीएम में VVPAT मशीन लगाने को मंजूरी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि ईवीएम के लिए फिलहाल 16.15 लाख वीवीपीएटी मशीनों की जरूरत है. 
 
सरकार के इस कदम से साफ जाहिर है कि सरकार चुनाव को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. बताया जा रहा है कि अगल आम चुनाव वीवीपीएटी से लैस मशीनों से ही होगा. इसलिए सरकार ने अभी फंड जारी कर इस नई व्यवस्था को अमल में लाने का प्रयास तेज कर दिया है.
इसलिए उठा वीवीपीएटी  का मुद्दा

आपको बता दे कि यूपी समते पांच राज्यों में हुए चुनाव में बीजेपी को यूपी और उत्तराखंड में भारी बहुमत के बाद राज्य के कुछ नेताओं ने ईवीएम हैकिंग का मुद्दा उठाया था.

 
सबसे पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस मुद्दे को तुल दिया था. यूपी में करारी हार के बाद मायावती ने ईवीएम हैकिंग की शिकायत इलेक्शन कमिशन में दर्ज कराई थी. जिसके बाद से ही यह मुद्दा चर्चा का विषय बना रहा.

Tags

Advertisement