भारत की आजादी का जश्न इस साल शिकागो में भी

शिकागो के नेपरविले में इस साल आधिकारिक रूप से भारत की आजादी की जश्न मनाया जाएगा. यह मध्यपश्चिम अमेरिका का पहला शहर होगा जहां स्वतंत्रता दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा. फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन जैसे निजी संगठनों द्वारा कई अमेरिकी शहरों में इस परेड का आयोजन 16 अगस्त को किया जाएगा.

Advertisement
भारत की आजादी का जश्न इस साल शिकागो में भी

Admin

  • July 12, 2015 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नेपरविले. शिकागो के नेपरविले में इस साल आधिकारिक रूप से भारत की आजादी की जश्न मनाया जाएगा. यह मध्यपश्चिम अमेरिका का पहला शहर होगा जहां स्वतंत्रता दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा.

फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन जैसे निजी संगठनों द्वारा कई अमेरिकी शहरों में इस परेड का आयोजन 16 अगस्त को किया जाएगा. 

नेपरविले के इंडियन कम्युनिटी आउटरीच (आईसीओ) संगठन और मध्य पश्चिम भारतीय संघ के गठबंधन संयुक्त रूप से परेड और संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे,

जिसमें नेपरविले नगरपालिका केंद्र पर भारतीय ध्वज को फहराना शामिल है. आयोजकों का कहना है कि उन्हें इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

स्वतंत्रता दिवस परेड में विभिन्न भारतीय सांस्कृतिक, कारोबारी और राजनीतिक संगठनों के जरिए भारत की समृद्ध और विविधरंगी संस्कृति की झलक दिखाई देगी.दर्शकों को भारतीय भोजन, जातीय कला, वस्त्रों और आभूषणों की समृद्ध श्रेणियों से परिचय कराया जाएगा.

-IANS

Tags

Advertisement