SC के फैसले पर बोलीं उमा भारती – अयोध्या, गंगा और तिरंगा के लिए कोई भी सजा भुगतने को तैयार

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने आज लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती सहित 13 अन्य नेताओं पर आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा चलाने का आदेश दे दिया है.

Advertisement
SC के फैसले पर बोलीं उमा भारती – अयोध्या, गंगा और तिरंगा के लिए कोई भी सजा भुगतने को तैयार

Admin

  • April 19, 2017 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने आज लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती सहित 13 अन्य नेताओं पर आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा चलाने का आदेश दे दिया है.
 
वहीं कोर्ट के फैसले के बाद उमा भारती ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपना बयान दिया है. उमा भारती ने कहा कि यह कोई साजिश नहीं थी बल्कि सबकुछ खुल्लम-खुल्ला था. साजिश तो सब होगी जब मन में कुछ हो और बाहर कुछ और. उन्होंने आगे कहा कि मन, वचन, कर्म एक ही थे, भव्य राम मंदिर का निर्माण होना.
 
उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर के लिए उन्हें जो करना पड़े वो करेंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो अयोध्या, गंगा, तिरंगा के लिए कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं.
 
इसके अलावा उमा भारती ने अपने इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस पर भी हमला किया. उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस को उनका इस्तीफा मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ अपराध अभी प्रमाणित नहीं हुआ है और मैं पद से चिपकने वाली नहीं हूं. उन्होंने आगे यह भी बताया कि वो आज रात अयोध्या जा रही हैं. यहां वो रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगी.
 

Tags

Advertisement