नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 में खराब दौर से गुजर रही गुजरात लायंस के लिए राहत की खबर है. कैरेबियन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रैवो की जल्दी ही टीम में वापसी हो सकती हैं. जानकारी के अनुसार ब्रैवो दिसंबर से ही अनफिट हैं. दिसंबर में ब्रैवो को बैश लीग के दौरान चोट लग गई थी.
उनकी जांघ की मासपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके बाद उनको ऑपरेशन करवाना पड़ा. तब से ही वो मैदान से दूर हैं. वापसी के संकेत ब्रैवो ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने ट्रेनिंग के कुछ फोटो शेयर किए हैं. ट्वीट में ब्रैवो ने यह संदेश भी दिया है कि वे जल्दी से जल्दी मैदान पर वापसी करना चाहते हैं.
इधर आईपीएल में लगातार हार का सामना कर रही गुजरात लायंस की टीम को भी ब्रैवो का बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि टीम में उनको शामिल करने के बाद बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में सुधार आ जाएगा. ड्वेन ब्रैवो टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जो तेजी से रन बना सकते हैं, साथ में लंबे शॉट मारने के लिए तो उनके पास कमाल की काबिलियत है.
अब आईपीएल में गुजरात लायंस की बात करे तो यह टीम अपनी खराब प्रदर्शन के बाद प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है. टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से केवल 1 में ही जीत हासिल हुई है. फिलहाल टीम 2 प्वाइंट्स के साथ सबसे नीचे 8वें नंबर पर है.
गुजरात लायंस के संभावित खिलाड़ी
ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, ड्वेन ब्रावो, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, रवींद्र जडेजा, प्रवीण कुमार, एरोन फिंच, जेम्स फॉल्कनर, प्रदीप सांगवान, मनप्रीत गोनी, शादाब जकाती, धवल कुलकर्णी, जेसन रॉय, शेली शौर्य, चिराग सूरी, ईशान किशन, नाथु सिंह, शिविल कौशिक, जयदेव शाह, अक्षदीप नाथ, तुलसी थाम्पी, शुभम अग्रवाल, प्रथम सिंह, तेजस बराका.