दलाई लामा की यात्रा से खफा चीन ने नक्शे पर बदले अरुणाचल प्रदेश के 6 जगहों के नाम

दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश यात्रा के बाद भारत-चीन के रिश्तों में आई नरमी फिर से तल्खी में बदल गई है. चीन ने अपने नक्शे पर अरुणाचल प्रदेश के 6 जगहों के नाम बदल दिए हैं. चीन के इस कदम को दलाई लामा की यात्रा की प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement
दलाई लामा की यात्रा से खफा चीन ने नक्शे पर बदले अरुणाचल प्रदेश के 6 जगहों के नाम

Admin

  • April 19, 2017 5:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बीजिंग : दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश यात्रा के बाद भारत-चीन के रिश्तों में आई नरमी फिर से तल्खी में बदल गई है. चीन ने अपने नक्शे पर अरुणाचल प्रदेश के 6 जगहों के नाम बदल दिए हैं. चीन के इस कदम को दलाई लामा की यात्रा की प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है.
 
माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में “संप्रभुता” दिखाने के लिए चीन ने ये कदम उठाया है. इस बारे में चीनी मीडिया का कहना है कि दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश यात्रा को लेकर पहले ही भारत को चातावनी दी गई थी.  
 
अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाईम्स के अनुसार चीनी सरकार के द्वारा दक्षिण तिब्बत के 6 स्थानों का नाम बदला गया है. जोकि चीनी क्षेत्र का ही हिस्सा है, लेकिन भारत ने इस पर कब्जा कर रखा है. 
 
रिपोर्ट के अनुसार चीन के सरकारी नक्शे में अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत के रुप में दिखाया गया है. जिन 6 स्थानों के नाम बदले गए हैं वो वोगनीलिंग, मिला री, क्ओओडाएन्गेर्बो री, मेनक्वाका, ब्यूमो ला और नमकापुब री है. बता दें कि बीजिंग हमेशा से अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा बताता रहा है. साथ ही दलाई लामा को अलगाववादी नेता घोषित करता रहा है.

Tags

Advertisement