नई दिल्ली : दिल्ली के ओखला इलाके में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर जानलेवा हमले की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात उन पर ये जानलेवा हमला हुआ. चश्मदीदों के अनुसार मंगलवार रात करीब 12 बजे उन पर तीन राउंड फायरिंग हुई. इस समय आप विधायक अमानतुल्लाह एमसीडी चुनावों के लिए पार्टी का चुनाव प्रचार कर रहे थे. लेकिन किसी बात को लेकर वहां झड़प हो गई. अब दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
खबरों के अनुसार बाटला हाउस चौक पर आम आदमी पार्टी के निगम प्रत्याशी महमूद अहमद का ऑफिस है. अमानतुल्लाह मसूद अहमद के लिए रात में प्रचार कर रहे थे कि उसी समय कांग्रेस के कार्यकर्ता भी वहां आ पहुंचे. इसी बीच दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान किसी ने विधायक पर तीन फायर कर दिए. हालाकि इस हमले में विधायक बाल-बाल बच गए. विधायक अमानतुल्लाह का आरोप है कि हमलावर कांग्रेस पार्टी के थे.
आपको बता दें कि ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान काफी विवादों में रहे हैं. अमानतुल्लाह को एक महिला ने बदसलूकी, धमकी देने और कार से कुचलने की कोशिश के आरोप में जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.