चेन्नई : तमिलनाडु में पिछले कुछ दिनों से चल रहे राजनीतिक घमासान के बाद आज शशिकला और टीटीवी दिनाकरण परिवार को अन्नाद्रमुक से बाहर कर दिया गया है. मंगलवार देर शाम को नाटकीय घटनाक्रम में जनरल सेक्रेटरी वीके शशिकला, भतीजे टीटीवी दिनाकरन और उनके परिवार को पार्टी से दूर रखने का फैसला किया गया. तमिलनाडु के वित्त मंत्री डी जयकुमार ने देर रात तक चली बैठक के बाद ये जानकारी दी.
डी. जयकुमार ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया. पार्टी नेताओं ने निर्णय लिया है कि पार्टी को किसी एक परिवार के द्वारा शासित नहीं होना चाहिए. इसलिए हम टीटीवी दिनाकरन सहित पूरे शशिकला परिवार को पार्टी से बाहर कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि 20 मंत्रियों के एक ग्रुप ने पार्टी कैडर और अधिकारियों की राय लेने के बाद ये फ़ैसला किया है. जयकुमार के मुताबिक़ इस परिवार ने जयललिता की मौत के बाद पार्टी को अपने नियंत्रण में ले लिया था. जयललिता की मौत के बाद से ही पार्टी में खींचतान चल रही है और अन्नाद्रमुक में दो फाड़ हो चुका है. एक का नेतृत्व शशिकला के पास है, लेकिन वे आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में हैं.
बता दें कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और महासचिव जयललिता के निधन के बाद फरवरी में पार्टी दो खेमों में बंट गई थी. जिसमें शशिकला के धड़े का नाम अन्नाद्रमुक (अम्मा) और पन्नीरसेल्वम के धड़े का नाम अन्नाद्रमुक (पुरची तलैवी अम्मा) है.