Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE स्कूलों में 10वीं कक्षा तक अनिवार्य हो सकती है ‘हिंदी’

CBSE स्कूलों में 10वीं कक्षा तक अनिवार्य हो सकती है ‘हिंदी’

अब सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में 10वीं कक्षा तक हिंदी की पढ़ाई को अनिवार्य किया जा सकता है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास आई संसदीय समिति की सिफारिशों में से ज्यादातर को मंजूरी मिल गई है.

Advertisement
  • April 18, 2017 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अब सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में 10वीं कक्षा तक हिंदी की पढ़ाई को अनिवार्य किया जा सकता है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास आई संसदीय समिति की सिफारिशों में से ज्यादातर को मंजूरी मिल गई है.
 
इन्हीं सिफारिशों में हिंदी की अनिवार्य करने की बात भी है. इतना ही नहीं, समिति ने एचआरडी मंत्रालय से भी हिंदी भाषा को पाठ्यक्रम में अनिवार्य को जोड़ने के लिए फैसला लेने की बात कही थी. सिफारिशों को स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति द्वारा जारी आदेश में कहा गया है की ‘यह सिफारिश सैद्धांतिक तौर पर स्वीकार की जाती है।
 
राष्ट्रपति द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार हिंदी को पाठ्सक्रम बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें की संसदीय समिति की 9 वीं रिपोर्ट में ये सिफारिशें की गई हैं.पिछले साल सीबीएसई ने नौवीं और दसवीं कक्षा में तीन भाषा ( अंग्रेजी और दो अन्य भाषा) को भी लागू करने की सिफारिश की थी.  
 

Tags

Advertisement