Advertisement

Family Guru Jai Madaan: गुड़ का ये अचूक उपाय दूर करेगा हर संकट

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में जय मदान ने गुड़ के अचुक उपाय के बारे में बताया है. ये अचूक उपाय जीवन की सभी परेशानी को दूर कर देगा. हनुमान जी को गुड़ का भोग लगने से कर्जे से मुक्ति मिलती है. किसी सफलता के लिए कोशिश कर रहे हैं तो रविवार को किसी जानवर को चारा खिलाएं.

Advertisement
Family Guru Diwali 2018: jai madaan upay will help you this diwali
  • December 27, 2018 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने गुड़ के अचूक उपाय के बारे में बताया है. शो में बताया है कि गुड़ की मदद से हर संकट को दूर किया जा सकता है. गौ माता का पूजन करें. उन्हें रोटी में गुड़ रख कर अपने हाथ से खिलाएं या हरा चारा और गुड़ खिलाएं. देवी-देवता और ग्रह आप पर मेहरबान रहेंगे. भगवान गणेश को सिंदूर का चोला अर्पित करें और दूर्वा की माला तथा गुड़ के लड्डू का भोग लगाएं. शुक्र का खराब प्रभाव हो तो रात के समय बैठी गाय को गुड़ देना लाभदायक होता है. सुहागिनों को समय-समय पर सुहाग की चीजे देने से शुक्र का प्रभाव बढ़ता है.

मंगलवार को गुड़ खा कर घर से निकलें. हनुमान जी को गुड़ का भोग लगने से कर्जे से मुक्ति मिलती है. किसी सफलता के लिए कोशिश कर रहे हैं तो रविवार को किसी जानवर को चारा खिलाएं. बेटी की जल्दी शादी या शादी में देरी के लिए पीला कपड़ा एक मीटर, 7 पीले जनेऊ, 7 हल्दी की गांठें साबुत, 7 पीले फूल, 7 गुड़ की डली छोटी-छोटी, 250 ग्राम चने की दाल पीली वाली, 7 ताम्बे के पुराने सिक्के, पार्वती जी का हार-शृंगार का सामान ले लीजिए फिर शुक्लपक्ष के वीरवार को शिव परिवार के मंदिर जाकर नंदी, गणेश, शंकर जी का पंचामृत से पूजन करके पार्वती जी का पूजन करके लाया हुआ सारा सामान उनके आगे रख कर पीले कपड़े के ऊपर सारा सामान रख दें.

श्रद्धा भाव से मां को जल्द से जल्द अच्छा वर दिलाने की कामना करें. इसके साथ एक माला जिसमे 108 मनके हो उससे ‘ओम ह्नीं श्रीं कात्यायनी स्वाहा’का जाप करें. फिर पार्वती जी के आगे पीले वस्त्र पर रखा सारा सामान इकट्ठा कर पोटली बांध कर, घर लाकर मंदिर या साफ जगह पर स्थापित कर दें. रोज एक माला पूर्व की ओर पीले आसन पर बैठ कर 40 दिन जाप करें . 41वें दिन पीले वस्त्र में बंधी पोटली किसी को दान कर दें

Family Guru Jai Madaan: इन पांच उपाय को करने से होगी मनचाही शादी

Family Guru Jai Madaan: ये लक्षण दिखा तो आप करोड़पति जरुर बनेंगे

Tags

Advertisement