नई दिल्ली : अक्सर देखा गया है की लोगों को गर्मा-गर्म चाय पीने का शौक होता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आपका ये शौक आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है.
हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजर द्वारा किए गए एक शौध में इस बात का जिक्र किया गया है की गर्म चीज पीने से एसोफैगल कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है. विदेशी ड्रिंक माटे को पीने वाले लोगों पर ये शौध किया गया है, ये एक हर्बल चाय है जिसे गर्म सर्व किया जाता है और शौधकर्ताओं ने पाया की इसे पीने वाले लोगों में कैंसर होने की संभावना ज्यादा होती है.
एसोफैगल कैंसर
कैंसर एक भयानक बीमारी है, एसोफैगल कैंसर के लक्ष्ण कुछ इस प्रकार से हैं जैसे की खाना खाने में दर्द होना और साथ ही सीने में या सीने की हड्डी के ठीक नीचे भोजन चिपकने की शिकायत होने लगती है.