नई दिल्ली : व्हॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए जल्द ही डिजिटल पेमेंट की शुरुआत करने वाला है, लेकिन हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक Hike व्हॉट्सएप से पहले इस फीचर को अपने एप में लाने की तैयारी कर रहा है.
पिछले वर्ष टेंसेंट और फॉक्सकॉन ने Hike में 175 मिलिनय डॉलर का निवेश किया है, रिपोर्ट्स के अनुसार Hike अपने एप में UPI प्लैटफॉर्म को लिंक करके पेमेंट सिस्टम शुरू करेगी.
ऐसी खबर सामने आ रही है की इस फीचर को एप में व्हॉट्सएप को इस फीचर को जोड़ने में कम से कम छह माह का अभी समय लगेगा और वहीं Hike का पेमेंट सिस्टम तैयार है.
इस फीचर को जोड़ने के लिए कंपनी को बैंक की जरूरत होगी तो ऐसा माना जा रहा है की कंपनी जल्द ही भारतीय बैंकों के साथ करार कर सकती है. बता दें कि फिलहाल अभी तक कंपनी ने इस बात को लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया है.