Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 1000 करोड़ खर्च महाभारत पर फिल्म बनाने का ऐलान, बाहुबली से कई गुना होगी भव्य

1000 करोड़ खर्च महाभारत पर फिल्म बनाने का ऐलान, बाहुबली से कई गुना होगी भव्य

मुंबई. महाभारत एक महाकाव्य है या सच्ची घटना यह रिसर्च का विषय हो सकता है लेकिन अब यह पूरी गाथा फिल्म के जरिए लोगों तक पहुंचने वाली है. लेकिन यह फिल्म सामान्य फिल्मों से बिलुकल अलग होगी.

Advertisement
  • April 18, 2017 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई.  महाभारत एक महाकाव्य है या सच्ची घटना यह रिसर्च का विषय हो सकता है लेकिन अब यह पूरी गाथा फिल्म के जरिए लोगों तक पहुंचने वाली है. लेकिन यह फिल्म सामान्य फिल्मों से बिलुकल अलग होगी.
साउथ फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल ने इस फिल्म के बारे में जानकारी दी गई है कि 1 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने इस फिल्म में वह हिस्सा होंगे. उन्होंने बताया कि कौरव और पांडवों के बीच धर्म के लिए हुआ युद्ध भीम के नजरिए से बनाई जाएगी.
इस फिल्म में खर्च किए जाने वाले राशि के ऐलान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितनी भव्यता के साथ बनाई जाएगी. अगर यह फिल्म बनकर तैयार हुई तो यह एशिया में अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी जो रजनीकांत की ‘2.0’ और एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’ से कहीं आगे होगी.  इस फिल्म को 6 भारतीय सहित कई विदेशी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
आपको बता दें कि इस फिल्म को बनाने का ऐलान मशहूर बिजनेसमैन बीआर शेट्टी ने किया है. शेट्टी भारतीय मूल के हैं और यूएई में कारोबार करते हैं.
 
शेट्टी का कारोबार 30 देशों में फैला हुआ है.  इस फिल्म का निर्देशन वीए श्रीकुमार मेनन करेंगे जो कई विज्ञापन और फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.  
कब है रिलीज करने की तैयारी
यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, मलायालम, कन्नड़, तमिल और तेलगू सहित कई विदेशी भाषाओं में रिलीज की जाएगी. इसको पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी. इसकी शूटिंग 2018 में शुरू होगी और 2020 में रिलीज कर दी जाएगी.
फिलहाल इस फिल्म के निर्माण के बाद से हर कोई इसके बारे में चर्चा कर रहा है.  देखने वाली बात यह होगी कि इतने भारी-भरकम बजट वाली फिल्म की भव्यता कैसी होगी. जाहिर इसकी तुलना बाहुबली और बीएआर चौपड़ा के निर्देशन में बने धारावाहिक महाभारत से जरूर होगी.

Tags

Advertisement