नई दिल्ली : उत्तर-पश्चिम भारत में इन दिनों जबरदस्त गर्मी का प्रकोप जारी है. सोमवार को सीजन के सबसे गर्म दिन रहा. राजस्थान के गंगानगर में तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. तो वहीं चूरु में पारा 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तापमान 45.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
वहीं इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि देश के अधिकांश हिस्सों में इस हफ्ते गर्मी का प्रकोप जारी रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत को इस हफ्ते भीषण गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. वहीं पूर्वी भारत में तूफान के आसार हैं.
रविवार को उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों का तापमान लगभग 40 डिग्री से ऊपर बना रहा. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं दूसरी ओर रविवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड और पंजाब का अबोहर 44 डिग्री को छू गया. महाराष्ट्र के अकोला में पारा 44.6 डिग्री, तो मध्यप्रदेश के कई जिलों में पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया. उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद में पारा 42 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया.
विभाग ने बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में गरज के साथ तूफान की भी चेतावनी दी है. पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने ‘मारूत’ नाम के चक्रवात के कारण ओडिशा में कुछ स्थानों में बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं. हिमाचल प्रदेश की निचली पहाड़ियों में चुभने वाली गर्मी रही. मौसम विभाग ने निचली पहाड़ियों में सोमवार और मंगलवार को लू चलने की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि आगामी दिन गर्मी के तेवर और प्रचंड होने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो 20 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम पूरी तरह गर्म बना रहेगा.
बता दें कि पिछले 12 साल में यह दूसरी बार हुआ है जब अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में पारा 43 डिग्री के पार पहुंचा है. इससे पहले 2009 में 20 अप्रैल के पास इस अवधि में तापमान में 43 डिग्री के पार पहुंचा था, लेकिन अब तो 16 अप्रैल को ही गर्मी ने 43 डिग्री के आंकड़ें को पार कर लिया है.