Advertisement

तीन तलाक पर बोलीं राधे मां, महिलाओं के साथ हो रहा है गलत

अक्सर विवादों में रहने वाली राधे मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ की है. राधे मां ने इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत में तीन तलाक को लेकर भी अपनी बेबाक राय रखी है. राधे मां ने कहा कि पीएम मोदी बहुत अच्छे शासक हैं, वो चाहते हैं कि हमारा देश ईमानदारी से चले.

Advertisement
  • April 17, 2017 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अक्सर विवादों में रहने वाली राधे मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ की है. राधे मां ने इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत में तीन तलाक को लेकर भी अपनी बेबाक राय रखी है. राधे मां ने कहा कि पीएम मोदी बहुत अच्छे शासक हैं, वो चाहते हैं कि हमारा देश ईमानदारी से चले. 
 
तीन तलाक पर बोलीं राधे मां
राधे मां ने कहा कि तीन तलाक के नाम पर जो मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहा है वो गलत है. इसको बंद कर देना चाहिए, इससे किसी को भी फायदा नहीं पहुंचेगा. बच्चियों को धोखा देना बंद कर देना चाहिए. बच्चियां तलाक के बाद कहां जाएंगी.
 
कौन हैं राधे मां ? 
राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर है. वो पंजाब के गुरदासपुर के दोरांगला गांव की रहने वाली हैं. उनके भक्तों के मुताकि बचपन में ही उनका झुकाव आध्यात्म की तरफ हो गया था और वो अपने गांव के काली मंदिर में काफी समय बिताया करती थीं. हालांकि, उनके गांव वालों के मुताबिक बचपन में आध्यात्म की ओर राधे मां का कोई झुकाव नहीं था. सुखविंद कौर उर्फ राधे मां ने दसवीं तक पढाई की है.
 
राधे मां जब 17 साल की थीं तब उनकी शादी मोहन सिंह से हुई. अपने पति की मामूली कमाई के चलते राधे मां सिलाई का काम किया करती थीं. बाद में उनके पति दोहा चले गए. इसके बाद ऐसा कहा जाता है कि वो आध्यात्मक की दुनिया में आईं और राधे मां के नाम से मशहूर हो गईं.
 
अंदर की बात
अंदर की बात ये है कि बीते कुछ समय में राधे मां कई तरह के कानूनी पचड़ों में फंस चुकी हैं. साल 2015 में खुद को देवी बताकर सुर्खियों में आई स्वयंभू साध्वी राधे मां पर तब देवी दुर्गा के अपमान का केस दर्ज किया गया था. इसके अलावा भी कई मामले उन पर दर्ज हैं. माना जा रहा है कि हिंदूवाद की आड़ लेते हुए योगी और मोदी की तारीफ कर वो उन मुश्किलों से बचने के रास्ते तलाश रही हैं.

Tags

Advertisement