नई दिल्ली: नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी सोमवार को अपने पहले विदेश दौरे पर नई दिल्ली पहुंचीं. इस दौरान वो दोनों पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए शीर्ष भारतीय नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने नेपाली राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के नई दिल्ली आने की सूचना देते हुए ट्वीट किया, ‘पड़ोस सबसे पहले.’
नेपाल की राष्ट्रपति अपनी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करेंगी और दोनों करीबी पड़ोसी देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने का मार्ग तलाशेंगी. पिछले वर्ष मधेशी समुदाय के आंदोलन के बाद से दोनों देशों के संबंध में कुछ तनाव देखने को मिला था.
बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी नेपाली राष्ट्रपति से मिलेंगे.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद से वि्दया देवी भंडारी का ये पहला भारत दौरा है. हालांकि, वो पिछले साल मई में भारत का दौरा करने वाली थीं, लेकिन सरकार की तरफ से तैयारी की कमी का हवाला देते हुए तत्कालीन कैबिनेट ने यात्रा का समर्थन नहीं किया था, जिसके कारण यात्रा रद्द कर दी गई थी.