SRHvKXIP: भुनेश्वर कुमार ने झटके 5 विकेट, सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 रन से जीता मैच

नई दिल्ली:  किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच  हुए रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने 5 रन से मैच को जीत लिया है. मैच के हीरो रहे भुनेश्वर कुमार ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 5 विकेट झटके. दूसरी 160 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 2 गेंद शेष रहते ही 154 […]

Advertisement
SRHvKXIP: भुनेश्वर कुमार ने झटके 5 विकेट, सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 रन से जीता मैच

Admin

  • April 17, 2017 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:  किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच  हुए रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने 5 रन से मैच को जीत लिया है. मैच के हीरो रहे भुनेश्वर कुमार ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 5 विकेट झटके. दूसरी 160 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 2 गेंद शेष रहते ही 154 रन पर आल आउट हो गई. टीम की ओर से मनन वोहरा ने शानदार 95 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही.
 
– सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल भी लंबी पारी नहीं खेल सके. पटेल ने 12 गेंद में 7 रन बनाकर हेनरिक्स का शिकार बने. 
 
– हैदराबाद के बॉलर राशिद खान ने डेविड मिलर के बाद साहा को भी चलता किया. साहा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
 
– पंजाब के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. मिलर ने 6 गेंद में 1 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने.
 
– हैदराबाद को तीसरी सफलता पारी के नौवें ओवर में मोर्गन के रूप में मिली. मोर्गन 17 गेंद में 13 रन के स्कोर पर नबी का शिकार बने. मोर्गन ने अपनी पारी के दौरान 1 छक्के जड़े थे.
 
– पंजाब को उस समय दूसरा झटका लगा जब विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल तीसरे ओवर में 10 रन के स्कोर पर भुनेश्वर कुमार का दूसरा शिकार बने.मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके लगाए.
 
– हैदराबाद के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को शुरुआत में हो झटका लग गया. ओपनर हासिम अमला बिना खाता खोले पारी की पहली ही गेंद पर भुनेश्वर कुमार की पर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए.
 
आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में.. विकेट खोकर …रन का टारगेट दिया है. टीम की ओर से … ने सर्वाधिक … की पारी खेली.
 
दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी 
पंजाब : डैरेन सैमी, हाशिम अमला, इयोन मोर्गन, शॉन मार्श, ऋद्धिमान साहा, मुरली विजय, मार्टिन गुप्टिल, अनुपयुक्त सिंह, वरुण हारून, डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह,  मनन वोहरा, मोहित शर्मा, मैट हेनरी, अक्षर पटेल, किशन करिआप्पा, के.सी. करिआप्पा, अरमान जाफर, संदीप शर्मा, मार्कस स्टोनिस, स्वप्निल सिंह, प्रदीप साहू, निखिल नाइक, रिंकू सिंह, टी नटराजन, राहुल तेवतिया शामिल हैं.
 
हैदराबाद : आशीष नेहरा, युवराज सिंह, शिखर धवन, बिपुल शर्मा, केन विलियमसन, नमन ओझा, मोइसेस हेनरिक्स, डेविड वार्नर, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, बेन लाफलिन, बेन कटिंग, क्रिस जॉर्डन, सिद्धार्थ कौल, प्रवीण तांबे, एकलव्य द्विवेदी, मुस्तफ़ीज़ुर रहमान, तन्मय अग्रवाल, रशीद खान, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, बरिंदर सरेन, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, रिंकी भुई शामिल हैं.
 

Tags

Advertisement