जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है, अब उपद्रवियों ने निपटने के लिए प्लास्टिक बुलेट के इस्तेमाल को शुरू किया जाएगा. तीन लाख प्लासिटक बुलेट को कश्मीर घाटी भेज दिया गया है.
इसी के साथ सुरक्षाबलों को इस बात का भी निर्देश दिया गया है की वह भीड़ पर काबू पाने के लिए पैलेट गन का इस्तेमाल न करें. गृह मंत्रालय ने सुरक्षाबलों पर को आदेश देते हुए कहा की पैलेट गन आखिरी विक्लप के तौर पर ही इस्तेमाल करें. इसका मतलब ये हुआ की हालात हद से अधिक बिगड़ने की स्थिति में ही पैलेट गन का इस्तेमाल किया जाए.
एक याचिकाकर्ता ने अदालत से कहा था की कोई भी सरकार अपनी जनता को मारने , अंधा या अपाहिज करने की इजाजत नहीं देती है क्योंकि पैलेट गन की मार से लोग लंगड़े-लूले हो रहे हैं.