अंबेडकर भवन मामले में रत्नाकर गायकवाड़ पर हमला, पुलिस ने शुरू की जांच

आज भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (बीआरपी) के कार्यकर्ताओं ने राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) रत्नाकर गायकवाड़ पर हमला किया, इस हमले के पीछे का ये कारण बताया जा रहा है की उन्हें लगा कि मुंबई के अंबेडकर भवन को ध्वस्त करने के ऑर्डर उन्होंने दिए हैं.

Advertisement
अंबेडकर भवन मामले में रत्नाकर गायकवाड़ पर हमला, पुलिस ने शुरू की जांच

Admin

  • April 17, 2017 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
औरंगाबाद : आज भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (बीआरपी) के कार्यकर्ताओं ने राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) रत्नाकर गायकवाड़ पर हमला किया, इस हमले के पीछे का ये कारण बताया जा रहा है की उन्हें लगा कि मुंबई के अंबेडकर भवन को ध्वस्त करने के ऑर्डर उन्होंने दिए हैं.
 
इस पार्टी को बाबासाहेब अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर द्वारा स्थापित किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग दो बजे कुछ बीआरपी कार्यकर्ताओं ने औरंगाबाद के सुबेदड़ी गेस्ट हाउस में गायकवाड़ पर हमला किया है. कार्यकर्ताओं ने गायकवाड़ के साथ-साथ उनकी पत्नी पर भी हमला किया. बेगपुरा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और अभी तक चार पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.
 
 
रत्नाकर गायकवाड़ जून 2016 में दादर स्थित अंबेडकर भवन के विध्वंस के बाद से विवादों में घिर गए है. इससे पहले गायकवाड़ ने कहा था की 72 वर्षीय अंबेडकर भवन एक पुरानी इमारत है, उन्होंने कहा की इमारत का कुछ हिस्से ध्वस्त कर दिया गया था.
 
आनंदराज अंबेडकर ने गायकवाड़ पर हुए हमले को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया, इस मामले पर प्रकाश अंबेडकर ने कोई भी टिप्पणी नहीं की है. गायकवाड़ ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में कहा था की प्रकाश और आनंदराज अंबेडकर गुंडागीरी के लिए जाने जाते हैं.

Tags

Advertisement