भारी बारिश के चलते मथुरा, वृंदावन में फंसे श्रद्धालु

आगरा. उत्तर प्रदेश में भगवान कृष्ण की रासनगरी मथुरा और वृंदावन में हजारों श्रद्धालु शनिवार को हो रही भारी बारिश में फंस गए हैं. आगरा और अलीगढ़ जिलों में भी शनिवार को भारी बारिश हुई. मथुरा के ब्रज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर धार्मिक गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र गोवर्धन पहाड़ी की परिक्रमा के लिए मथुरा और वृंदावन पहुंचे हैं.

Advertisement
भारी बारिश के चलते मथुरा, वृंदावन में फंसे श्रद्धालु

Admin

  • July 12, 2015 7:10 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

आगरा. उत्तर प्रदेश में भगवान कृष्ण की रासनगरी मथुरा और वृंदावन में हजारों श्रद्धालु शनिवार को हो रही भारी बारिश में फंस गए हैं. आगरा और अलीगढ़ जिलों में भी शनिवार को भारी बारिश हुई. मथुरा के ब्रज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर धार्मिक गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र गोवर्धन पहाड़ी की परिक्रमा के लिए मथुरा और वृंदावन पहुंचे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि बीते 20 दिनों में 50 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री 21 किलोमीटर लंबी परिक्रमा में हिस्सा ले चुके हैं. लेकिन यहां शुक्रवार शाम से हो रही भारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. निचले इलाकों में जलजमाव से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. 

भारी बारिश के कारण जिले के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मथुरा और वृंदावन में सड़कों पर जलजमाव से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. (IANS)

Tags

Advertisement