मुंबई बेस्ट के ऐलान के बाद आज से बंद हुई AC बस सेवा

इस तापती हुई गर्मी में यात्रियों की परेशानी आज से बढ़ गई है, मुंबई की सड़कों पर दौड़ने वाली 262 एसी बसें आज से बस डिप्पो में खड़ी हो गई हैं.

Advertisement
मुंबई बेस्ट के ऐलान के बाद आज से बंद हुई AC बस सेवा

Admin

  • April 17, 2017 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : इस तापती हुई गर्मी में यात्रियों की परेशानी आज से बढ़ गई है, मुंबई की सड़कों पर दौड़ने वाली 262 एसी बसें आज से बस डिप्पो में खड़ी हो गई हैं. लगातर घाटे में चल रही बेस्ट प्रशासन ने आज से 262 एसी बसों को बस डिप्पो में खड़ा कर दिया है. 
 
बेस्ट की एसी बस से हर दिन 20 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं, बेस्ट के चेयरमैन का कहना है 200 करोड़ रुपए का घाटा चल रहा है साथ ही कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए पैसा नहीं है. अगर एसी बस आज से बंद नहीं करते तो आने वाले दिनों में कर्मचारियों को तन्खवाह देंने के पैसे नहीं रहे जाते हैं. हालांकि हम बेस्ट की समिति की बैठक में चर्चा करेंगे ,लेकिन तब तक एसी बसे बंद हो रही है. उन्होंने कहा की हम BMC से भी अनुदान मांगेगे.
 
डिप्पो में कातर में खड़ी एसी बसों को अब जंग लगने की नौबत आ गई है और इसके जिमेदार नेता हैं. बेस्ट के चेयरमैन का कहना का 250 रास्तों पर MP , MLA और नगरसेवकों के कहने पर बसें चलाई गई थी. उन्होंने कहा की शुरू में बस में सफर करने वाले यात्री मिलें लेकिन कुछ दिन के बाद हमें यात्री नहीं मिलें जिस कारण हमें घाटा उठाना पड़ा, लेकिन अब उस मार्ग पर जाने वाली बस को बंद नहीं कर सकते हैं.
 
 

Tags

Advertisement