P Chaidambaram on GST: 22 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई सामानों की दरों में बदलाव किए गए. कई सामान ऐसे हैं, जो आम जनता के काम की हैं. सोमवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी का सिंगल स्टैंडर्ड रेट का संकेत दिया था. इस पर पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा.
नई दिल्ली. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को जीएसटी के स्लैब में हो रहे बदलाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर तंज कसा. चिदंबरम ने कहा, ”कल तक जीएसटी का सिंगल स्टैंडर्ड रेट बकवास आइडिया था. कल से यह सरकार का गोल बन गया. कल तक 18 प्रतिशत जीएसटी अव्यवहार्य था. कल कांग्रेस पार्टी की 18 प्रतिशत कैप की डिमांड सरकार का घोषित लक्ष्य बन गया है. ”
सिलसिलेवार ट्वीट में पूर्व वित्त मंत्री ने मोदी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने लिखा, ”कल तक स्टैंडर्ड रेट 15 प्रतिशत फिक्स करने वाली चीफ इकनॉमिक एडवाइजर की आरएनएक्स रिपोर्ट कचरे के डिब्बे में पड़ी थी. कल उसे बाहर निकालकर वित्त मंत्री के सामने रखा गया और वह मंजूर हो गई.” पूर्व वित्त मंत्री का ट्वीट अरुण जेटली के उस इशारे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने जीएसटी में सिंगल स्टैंडर्ड रेट का संकेत दिया था. उन्होंने कहा था कि 28 प्रतिशत का स्लैब जल्द ही खत्म हो सकता है और यह सिर्फ लग्जरी चीजों पर ही लगेगा. फेसबुक पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा था कि स्टैंडर्ड रेट 12 से 18 प्रतिशत के बीच हो सकता है.
कल तक जीएसटी की एकल दर एक मूर्खतापूर्ण विचार था। मगर, कल से यह सरकार का घोषित लक्ष्य है|
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 26, 2018
कल तक जीएसटी की अधिकतम सीमा को 18 प्रतिशत तक बांधना अव्यावहारिक था। मगर, कल से कांग्रेस पार्टी की मुख्य मांग यानि 18 प्रतिशत कर सीमा सरकार का घोषित लक्ष्य है|
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 26, 2018
कल तक, मानक दर को 15 प्रतिशत तय करने की मुख्य आर्थिक सलाहकार की RNR रिपोर्ट “डस्टबिन” में थी। मगर, कल इसे पुनः वित्त मंत्री की मेज पर रखा गया और तुरंत स्वीकार कर लिया गया|
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 26, 2018
22 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की 31वीं मीटिंग में कई सामानों की टैक्स दरें घटाई गई थीं. जिन 6 सामान पर 28 फीसदी जीएसटी लगता था, उन्हें न्यूनतम टैक्स वाली श्रेणी में लाया गया. जबकि 33 सामानों पर लगे 18 प्रतिशत टैक्स को कम करके 5 और 3 परसेंट कर दिया गया. दरें कम होने से आम आदमी के इस्तेमाल में आने वाली 23 चीजों के रेट में भी कमी आई है. इन चीजों में मूवी टिकट, कंप्यूटर, पावर बैंक और 32 इंच का टीवी शामिल है.
GST Council Meeting: टीवी, बाइक पार्ट्स, एसी समेत 33 चीजों के घटेंगे दाम, जानिए क्या क्या हुआ सस्ता?