NIA का खुलासा- पाकिस्तान इस तरह पहुंचाता है कश्मीर में पत्थरबाजों को पैसा

घाटी में सुरक्षाबलों के जवानों के साथ पत्थरबाजी और बदसलूकी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कश्मीर में हिंसा को भड़काने के लिए पाकिस्तान पत्थरबाजों को अब कैशलेस फंडिंग कर रहा है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने पत्थरबाजों की फंडिंग के लिए फंड मैनेजर तैनात किए हैं.

Advertisement
NIA का खुलासा- पाकिस्तान इस तरह पहुंचाता है कश्मीर में पत्थरबाजों को पैसा

Admin

  • April 17, 2017 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: घाटी में सुरक्षाबलों के जवानों के साथ पत्थरबाजी और बदसलूकी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कश्मीर में हिंसा को भड़काने के लिए पाकिस्तान पत्थरबाजों को अब कैशलेस फंडिंग कर रहा है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने पत्थरबाजों की फंडिंग के लिए फंड मैनेजर तैनात किए हैं. 
 
 
एनआईए ने खुलासा किया है कि बार्टर सिस्टम के जरिए पाकिस्तान पत्थरबाजों तक पैसा पहुंचा रहा है. पाकिस्तान इन पत्थरबाजों को पैसा देने के लिए उसी वस्तु विनिमय प्रणाली का सहारा ले रहा है, जिसके जरिए लोग पहले व्यापार करते थे.
 
 
साल 2008 से PoK से बार्टर सिस्टम के तहत 21 सामानों का कारोबार होता है. ऐसा दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और वहां रहने वाले नागरिकों को सुविधा मुहैया कराने के मकसद से किया गया था. लेकिन पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं ने अब इसका इस्तेमाल कश्मीर घाटी में तनाव फैलाने के लिए शुरू कर दिया है.
 
 
 
एनआईए के मुताबिक कई ट्रक पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से श्रीनगर सामान लेकर आते-जाते हैं. इन्ही ट्रकों द्वारा पत्थरबाजों तक पैसा पहुंचाया जाता है. मान लीजिए एक ट्रक मुजफ्फराबाद से 5 लाख रुपए का सामान लेकर श्रीनगर के लिए रवाना हुआ, लेकिन जब यह वापस श्रीनगर से मुजफ्फराबाद जाता है तो इस पर सिर्फ 2 लाख रुपए का सामान होता है. इस तरह से तीन लाख श्रीनगर में पत्थरबाजों तक पहुंच जाता है. एनआईए को पाकिस्तान की इस नापाक चाल के बारे में पता चलने के बाद श्रीनगर और मुजफ्फराबाद के बीच आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच पड़ताल की जा रही है. 
 
 
एक और वीडियो आया सामने
कश्मीर में पत्थरबाजों की खौफनाक करतूत का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में सैकड़ों की संख्या में पत्थरबाज सेना की गाड़ी पर पत्थर मार रहे हैं. पत्थरबाजों में सारे युवा शामिल हैं. पत्थरों के अलावा सेना की गाड़ी पर लाठी-डंडों से भी हमला किया गया. आर्मी के जवानों ने गाड़ी के अंदर से ही हमले का वीडियो बनाया.
 
आर्मी पर अटैक का ये वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन वीडियो में एक जगह गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नजर आ रहा है. इससे पहले 9 अप्रैल का एक वीडियो सामने आया था, जब पत्थरबाजों ने CRPF जवानों पर हमला बोला था.. और अब ये खौफनाक तस्वीर सामने आई है.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के बिगड़े बोल, कहा- ‘कश्मीरियों को सेना और आतंकी दोनों मारते हैं’

Tags

Advertisement