नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 6 लॉन्च होने जा रहा है. आप भी अगर अपने पुराने स्मार्टफोन से परेशान आ चुके हैं और नया फोन लेने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ दिन रूक जाएं.
बुधवार को ये हैंडसेट लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने एक टीजर जारी कर बताया की इस फोन में ड्यूल बैक कैमरा सेटअप होगा, इसी के साथ इसमें ‘666’ पर जोर दिया गया है जिससे इस बात का संकेत मिलता है की इसमें 6जीबी रैम हो सकती है. कंपनी एक साथ नहीं बल्कि धीर-धीरे हैंडसेट के फीचर्स पर से पर्दा उठा रही है.
फिलहाल सामने आई जानकारियों के अनुसार, इस स्मार्टफोन के फ्रंट ग्लास में ही सुरक्षा के लिहाज से फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया होगा. इस फोन को डस्ट और वॉटर रेजिस्टंस के लिए आईपी 68 रेटिंग मिली होगी.
इस स्मार्टफोन में दिए गए फीचर्स की जहां तक बात की जाए तो इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया होगा. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट सपोर्ट करता होगा. इस स्मार्टफोन में 5.1 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले होने की संभावना है. इस फोन को 64 और 128 जीबी इंटरनेल मैमोरी के दो मॉडल्स में लॉन्च किया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल बैक कैमरा और सेल्वी लर्वस के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया होगा. बता दें की बुधवार को ये फोन चीन में लॉन्च होने जा रहा है.