इन बदमाशों के मोबाइल से जो कुछ मिला उसके बाद से पुलिस की नींद हराम

गाजियाबाद. की कविनगर पुलिस ने पचास हजार के इनामी बदमाश सुमित जाट और आशु चड्डा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. गोलीबारी में एक दारोगा को गोली भी लगी है.

Advertisement
इन बदमाशों के मोबाइल से जो कुछ मिला उसके बाद से पुलिस की नींद हराम

Admin

  • April 17, 2017 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाजियाबाद. की कविनगर पुलिस ने पचास हजार के इनामी बदमाश सुमित जाट और आशु चड्डा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. गोलीबारी में एक दारोगा को गोली भी लगी है.
मिली जानकारी के बीच पुलिस और बदमाशों के बीच 49  राउंड फायरिंग हुई है. हालांकि बाद में पुलिस इन दोनों पर भारी पड़ गई और इनको दबोच लिया. इनके पास पुलिस ने एक कार्बाइन, दो पिस्टल, एक बन्दूक, तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस के साथ एक कार बरामद की है.
पुलिस ने बताया कि ये दोनों की किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे जिसकी जानकारी पुलिस को मिल गई और रहिसपुर गांव में दोनों को घेर लिया और सरेंडर करने के लिए कहा.
लेकिन पहले से ही असलहों से लैस बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसमें एक दारोगा जख्मी हो गया. पुलिस के मुताबिक 49 राउंड फायरिंग के बाद दोनों को दबोच लिया गया.
पुलिस ने सुमित जाट और आशू चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इनका एक साथी अजय भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने इनके पास से जो हथियार बरामद किए हैं उसे देखकर वह दंग रह गई.
बदमाशों के पास से एक कार्बाइन, आठ कारतूस, दो पिस्टल, 9 एमएम उसके 14 कारतूस, एक बन्दूक, 12 बोर का तमंचा, 3 कारतूस और एक कार बरामद की है. पुलिस ने बदमाशों के पास से 32000 रुपये भी बरामद किए हैं.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में था खौफ
इन बदमाशों का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दबदबा था और लूट-हत्या के मामलों में वांछित थे. हाल ही में बदमाश ने सरूरपुर में दो लोगों की हत्या भी की थी.
पुलिस ने बताया कि ये दोनों हमीरपुर जेल में बंद कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी से मिलकर आए थे और गाजियाबाद की जेल में बंद योगेश भदौड़ा की हत्या करने की योजना बनाई.
पुलिस अधिकारियों की फोटो भी बरामद
इन बदमाशो के मोबाईल से पुलिस के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के फोटो भी बरामद हुए हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है कि क्या इनके निशाने पर ये लोग भी थे.

Tags

Advertisement