Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इस दूल्हे ने अपनी शादी में मेहमानों से ऐसा गिफ्ट मांगा है कि आप विश्वास ही नहीं करेंगे

इस दूल्हे ने अपनी शादी में मेहमानों से ऐसा गिफ्ट मांगा है कि आप विश्वास ही नहीं करेंगे

अक्सर आप पूछते हैं कि इंसान को औरों से अलग क्या बनाता है? अगर मेरी मानें, तो इंसान का निर्णय ही उसे अन्य इंसानों से अलग बनाता है. जिसका निर्णय और काम भीड़ से अलग होता है, वही लोगों का दिल जीतता है. कुछ ऐसा ही किया है छत्तीसगढ़ के प्रशांत महतो ने, जिन्होंने अपने अनोखे निर्णय से लोगों का दिल जीत लिया.

Advertisement
  • April 17, 2017 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

छत्तीसगढ़: अक्सर आप पूछते हैं कि इंसान को औरों से अलग क्या बनाता है? अगर मेरी मानें, तो इंसान का निर्णय ही उसे अन्य इंसानों से अलग बनाता है. जिसका निर्णय और काम भीड़ से अलग होता है, वही लोगों का दिल जीतता है. कुछ ऐसा ही किया है छत्तीसगढ़ के प्रशांत महतो ने, जिन्होंने अपने अनोखे निर्णय से लोगों का दिल जीत लिया.

पेशे से इंजीनियर प्रशांत महतो नें अपनी शादी में एक ऐसा अनोखा निर्णय लिया, जिसके कारण वो पूरे भारत में चर्चा का विषय बन चुके हैं. दरअसल, उन्होंने अपनी शादी की कार्ड में एक ऐसा अनुरोध छपवाया है, जिसे जानकर आप भी उन्हें सलाम करेंगे. 
 
 
 
प्रशांत ने अपनी शादी में आने वाले सभी मेहमानों के लिए एक विशेष अनुरोध किया है. दरअसल, शादी समारोह में लोग वर-वधु को आकर्षक गिफ्ट देते हैं. इसके उलट प्रशांत ने अपनी शादी में गिफ्ट के रूप में पुरानी पुस्तक देने का आग्रह किया है. कार्ड में उन्होंने छपवाया है कि जो भी मेहमान उनकी शादी में उन्हें आशीर्वाद देने आ रहे हैं, वो अपने साथ गिफ्ट के तौर पर अपने घर से पुरानी किताब-कॉपी जरूर लाएं.  
 
बताया जाता है कि प्रशांत पिछले दो सालों से गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित हैं और वे एक संगठन चला रहे हैं. 550 से अधिक स्वयंसेवकों के साथ, उनके संगठन ने छत्तीसगढ़ में लगभग 850 स्कूल बच्चों की मदद की और अब तक 50,000 पुस्तकें वितरित की हैं. जरूरतमंद स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए पुरानी पुस्तकें जुटा कर उन्हें मदद करने का बीड़ा उठाने वाले युवा इंजीनियर प्रशांत महतो अपनी शादी के अवसर को भी अपने अभियान से जोड़कर बच्चों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं.
 
 
आपको बता दें कि प्रशांत की शादी 18 अप्रैल को होनी है और 19 को रिसेप्शन है. इन्होंने शादी के लिए आमंत्रण पत्र में मेहमानों से आकर्षक गिफ्ट के बजाय अपने साथ पुरानी किताब लाने का आग्रह किया गया है.
 
जिस तरह से आजकल दहेज का प्रचलन बढ़ गाय और जिस तरह से लोग गिफ्ट के नाम पर पैसों को पानी की तरह बहा देते हैं, उस हिसाब से प्रशांत का यह निर्णय न केवल काबिले-तारीफ है, बल्कि लोगों की रूढ़िवादी सोच पर करारा प्रहार है. 

Tags

Advertisement