Golfer Jyoti Randhawa Arrested: अवैध शिकार करने के आरोप में गोल्फर ज्योति रंधावा को यूपी के बहराइच से गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से .22 राइफल भी बरामद हुई है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके अलावा एक अन्य शख्स महेश विराजदार को भी गिरफ्तार किया गया है.
बहराइच: भारत के गोल्फ खिलाड़ी ज्योति रंधावा को उत्तर प्रदेश के बहराइच से अवैध शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से .22 राइफल भी बरामद हुई है. वन विभाग की टीम ने उन्हें बहराइच के कतर्नियाघाट में अवैध शिकार करते हुए अरेस्ट किया है. ज्योति रंधावा बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के पूर्व पति हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक रंझावा के अलावा एक अन्य शख्स महेश विराजदार को भी गिरफ्तार किया गया है.एचआर डीएन 4299 नंबर की गाड़ी से हथियार और कई उपकरण बरामद किए गए हैं. डीएफओ कतर्नियाघाट और उनकी टीम रंधावा और विराजदार से पूछताछ और आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे.
गिरफ्तारी के बाद रंधावा की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं. जानवरों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले कुछ संगठनों ने ट्वीट किया कि 2 नवंबर को महाराष्ट्र के यवतमाल जंगल में मारी गई शेरनी अवनी की खोज के लिए रंधावा अपने शिकारी कुत्ते लेकर आए थे. गौरतलब है कि रंधावा एक प्रोफेशनल गोल्फर हैं और साल 2004-2009 के बीच वे ऑफिशियल वर्ल्ड गॉल्फ रैंकिंग में टॉप 100 में रह चुके हैं. उन्होंने एशियन टूर और यूरोपियन टूर जैसी प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया है. रंधावा पूर्व पत्नी चित्रांगदा से साल 2013 में अलग हो गए थे और 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया था. उनका एक बेटा जोरावर भी है, जिसकी कस्टडी चित्रांगदा के पास है.
Boxing Day Test: तो इस वजह से 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट को कहते हैं बॉक्सिंग डे मैच
https://www.youtube.com/watch?v=YH7BeHKVKHU