Boxing Day Test: तो इस वजह से 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट को कहते हैं बॉक्सिंग डे मैच

Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट में खेला जा रहा है. इस मैच को बॉक्सिंग डे मैच कहा जा रहा है जिसके बारे में फैन्स जानना चाहते हैं कि क्या है आखिरकार बॉक्सिंग डे मैच.

Advertisement
Boxing Day Test: तो इस वजह से 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट को कहते हैं बॉक्सिंग डे मैच

Aanchal Pandey

  • December 26, 2018 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मेलबर्न: इस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. आज यानि 26 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जा रहा है. इस समय दोनों टीमें टेस्ट सीरीज में 1-1 बराबरी पर चल रही हैं. लेकिन फैन्स इस बात को जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं कि 26 दिसंबर को शुरू होने वाले टेस्ट मैचो को बॉक्सिंग डे टेस्ट क्यों कहा जाता है. तो हम फैन्स को बॉक्सिंग डे के इतिहास के बार में बताने जा रहे हैं. क्रिसमस के अगले दिन यानी बॉक्सिंग डे पर ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मैच शुरू होता है.

दुनिया भर में देशों में क्रिसमस (25 दिसंबर) के अगले दिन. मतलब 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे मनाया जाता है. दरअसल, क्रिसमस के अगले दिन जब लोग अपने फ्रेंड्स और परिवार के सदस्यों से मुलाकात करते हैं तो उन्हें बॉक्स में गिफ्ट पैक करके उपहार भेंट करते हैं. ये परंपरा कई वर्षें से चली आ रही है. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस दिन का नाम ‘क्रिसमस बॉक्स’ पर पड़ा है. ऐसा माना जाता है कि जो कर्मचारी क्रिसमस के दिन भी काम किया करते थे, उन्हें उनके मालिक अगले दिन यानि 26 दिसंबर को गिफ्ट देते थे. 

26 दिसंबर यानि बॉक्सिंग डे के दिन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड समेत पूरे यूरोप में नेशनल हॉलीडे होता है. 26 दिसंबर यानि बॉक्सिंग डे के दिन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड समेत पूरे यूरोप में नेशनल हॉलीडे होता है. साल 1950 से हर वर्ष ऑस्ट्रेलिया में 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक टेस्ट मैच आवश्य खेला जाता है.  हालांकि वर्ष 1989 में इस दिन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वन-डे मैच खेला गया था. 

भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में सात बार इस दिन टेस्ट मुकाबला खेला है. हालांकि टीम इंडिया इन मैचों में से एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है. इन सात मैचों में से 2 ड्रॉ रहे हैं जबिक पांच में भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी है. 

South Africa vs Pakistan, 1st Test Dream11 Prediction: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा पहला टेस्ट, ये रही ड्रीम इलेवन टीम

India vs Australia Test Series: मेलबर्न टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास है सचिन तेंदुलकर के शतकों के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा अवसर

Tags

Advertisement