Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुप्रीम कोर्ट ने सूचना प्रसारण मंत्रालय और सेंसर बोर्ड को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने सूचना प्रसारण मंत्रालय और सेंसर बोर्ड को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म एक्टर डायरेक्टर अमोल पालेकर की याचिका पर सूचना प्रसारण मंत्रालय और सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने दोनों संस्थाओं से जवाब मांगा है.

Advertisement
  • April 17, 2017 7:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म एक्टर डायरेक्टर अमोल पालेकर की याचिका पर सूचना प्रसारण मंत्रालय और सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने दोनों संस्थाओं से जवाब मांगा है. 
 
बता दें कि अमोल पालेकर ने सिनेमाटोग्राफी एक्ट को चुनौती दी है और कहा है कि सेंसर बोर्ड के कामकाज में बदलाव किया जाना चाहिए. 
 
अमोल पालेकर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि फिल्म के प्री सेंसपशिप को लेकर बदलाव होना चाहिए. साथ ही श्याम बेनेगल पैनल की गाइडलाइन को लागू किया जाना चाहिए.  
 
वहीं एक अन्य मामले पर सुनवाई करते हुए  पुलिस भर्ती मामले में काफी गंभीर हो गया है. जिसके चलते कोर्ट ने 6 राज्यों के अफसरों को तलब किया है. देश के 6 राज्यों में पुलिस कर्मियों की भर्ती के मामले में कोर्ट ने यूपी, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडू और पश्चिम बंगाल के अफसरों को 21 अप्रैल को तलब किया है.
 
मामले की सुनवाई करते हुए CJI खेहर ने कहा कि ये मामला 2013 से लंबित है लेकिन इन राज्यों में कुछ नहीं हुआ. नोटिस भेजने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया अब कोर्ट इस मामले पर निगरानी करेगा और भर्तियों पर नजर रखेगा.

Tags

Advertisement