Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • Amazon Quiz 26 December 2018: दीजिए पांच सवालों का सही जवाब और जीतिए ऑनर 8c स्मार्टफोन

Amazon Quiz 26 December 2018: दीजिए पांच सवालों का सही जवाब और जीतिए ऑनर 8c स्मार्टफोन

Amazon Quiz 26 December 2018: ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर क्विज प्रतियोगिताओं का दौर हमेशा चलता रहता है. कंपनी यूजर्स को आकर्षित करने के लिए इस तरह की क्विज प्रतियोगिता चलाती रहती हैं. आज आप पांच सवालों का सही जवाब देकर ऑनर 8c स्मार्टफोन जीत सकते हैं.

Advertisement
Amazon Quiz 26 December 2018
  • December 26, 2018 9:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः Amazon Quiz 26 December 2018: अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट का आज 16वां दिन है. अमेज़न के आज के क्विज़ कॉन्टेस्ट में आपके पास ऑनर 8C स्मार्टफोन को जीतने का एक बेहतरीन अवसर है.  इस कॉन्टेस्ट में कंपनी की तरफ से यूजर्स को आकर्षित करने के लिए अब तक कई स्मार्टफोन और एप्पल मैकबुक एयर और बॉस स्पीकर जैसे इनाम रखे जा चुके हैं. ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन विजेताओं का ऐलान 30 दिसंबर को करेगा.

अगर आप भी इनाम जीतना चाहते हैं तो आपको अमेजन के क्विज कॉन्टेस्ट में भाग लेना होगा और कुछ सवालों के सही जवाब देने होंगे. जी हां ये बिल्कुल सच है कि आप केवल पांच सवालों के जवाब देकर ऑनर 8c स्मार्टफोन जीत सकते हैं.

https://youtu.be/HEW0l4wL8gE

इनाम जीतने से पहले आपको क्विज कॉन्टेस्ट के नियम समझने होंगे. तो आइए जानते हैं कैसे खेले सकते हैं इस प्रतियोगिता को क्या हैं इसके नियम. क्विज कॉन्टेस्ट खेलने के लिए आपको सिर्फ डाउनलोड करना है सबसे पहले अमेजन शॉपिंग ऐप. जिसके बाद आपको अमेजन अकाउंट से लॉग इन करना है. और 5 आसान सवालों के जवाब देने होंगे. चिंता की कोई जरूरत नहीं है अगर आपको उन पांच सवालों के जवाब नहीं पता है तो हम आपको उन पांच सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं. हर दिन अमेज़न 5 प्रश्न पूछता है. अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलती है.

Amazon Quiz today: 26 december 2018 आज के सवाल और जवाब

Q1 : दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी समुद्र तट पर वह कौन सा देश है जिसने आधे से अधिक रेजर लाइन को घेरा हुआ है?

A: चिली

Q2. मानव शरीर में सबसे कठोर पदार्थ कौन-सा है?

A: तामचीनी

Q3. कालिया द क्रो, सुपंडी और शिकारी शंभू किस कॉमिक बुक से संबंधित हैं?

A: टिंकल

Q4. कौन सा एकमात्र महाद्वीप है जो सभी चार गोलार्धों में व्याप्त है?

A: अफ्रीका

Q4 5. दुनिया में पहले लोहे के आवरण वाले रॉकेटों को ___ द्वारा सैन्य उपयोग के लिए सफलतापूर्वक विकसित और तैनात किया गया था. खली जगह भरें।

A: हैदर अली और टीपू सुल्तान, मैसूर साम्राज्य

Amazon Quiz 25 December 2018: अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट में पांच सवालों का सही जवाब देकर जीतिए कैनन डीएसएलआर कैमरा

Amazon Quiz 24 December 2018: दीजिए पांच सवालों का सही जवाब और जीतिए पे बैलेंस और दूसरे शानदार इनाम

Tags

Advertisement