Mayank Agarwal Test Debut: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से शुरू हो रहा है. इस बीच तीसरे टेस्ट मैच के के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. टेस्ट में कर्नाटक के धांसू बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है. मयंक अगावाल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने साल 2017-18 के रणजी सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाए थे.
मेलबोर्न. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें होड़ होगी. जो टीम इस टेस्ट मैच को जीतेगी उसके सीरीज जीतने के ज्यादा चांस हो सकते हैं. इस बीच मेलबोर्न टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम का एलान कर दिया गया है. टेस्ट टीम में कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया है. वह मेलबोर्न टेस्ट में अपने करियर का आगाज करने जा रहे हैं.
कर्नाटक से वास्ता रखने वाले मयंक अग्रवाल ने साल 2017-18 के रणजी सत्र मे जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उनके इस प्रदर्शन ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित तो किया लेकिन उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया. साल 2017-18 रणजी सत्र में मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 1160 रन बनाए थे. मयंक अग्रवाल का बल्ला लगातार रन उगल रहा था लेकिन उनको इसका सिला नहीं मिला. कर्नाटक के इस 27 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक 46 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 3599 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 75 मैच खेले जिनमें उनके बल्ले से 3605 रन निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने 111 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2340 रन बनाए हैं. इसके अलावा उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट मेंतिहरा शतक दर्ज है. बता दें मयंक अग्रवाल को मेलबोर्न टेस्ट में चोटिल पृथ्वी शॉ की जगह टीम में शामिल किया गया है.
https://youtu.be/5Rhvd4vPbDA
India name Playing XI for 3rd Test: Virat Kohli (C), Ajinkya Rahane (VC), Mayank Agarwal, Hanuma Vihari, Cheteshwar Pujara, Rohit Sharma, Rishabh Pant (WK), Ravindra Jadeja, Mohammed Shami, Ishant Sharma, Jasprit Bumrah #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/DImj8BVTj5
— BCCI (@BCCI) December 24, 2018
भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल टेस्ट खेलने वाले 295वें खिलाड़ी होंगे. भारत की ओर से साल 2018 में 5 क्रिकेटर ने अब तक टेस्ट में डेब्यू किया है. वहीं मयंक अग्रवाल इस साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले छठे क्रिकेटर होंगे. साल 2018 में जिन क्रिकेटर्स ने टेस्ट डेब्यू किया उनमें जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं. वहीं मेलबोर्न टेस्ट से पहले मयंक अग्रवाल के कोच इरफान सैत ने उन्हें वीरेंद्र सहवाग की तरह आक्रामक क्रिकेट खेलने की सलाह दी हैं. बता दें मयंक अग्रवाल वीरेंद्र सहवाग के जबरदस्त फैन रहे हैं.