तीन तलाक पर बोले आजम खान- आदेश आने के बाद भी शरीयत लॉ ही मानेंगे मुस्लिम

समाजवादी पार्टी के नेता ने आजम खान ने तीन तलाक मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश भर में इस मुद्दे को लेकर जो भी बहस चल रही है उन्हें मुद्दे के बारे में ठीक से पता ही नहीं है. आजम खान ने कहा कि तीन तलाक को लेकर अगर शरियत लॉ के खिलाफ कोई आदेश आ भी जाता है तो मुस्लिम नहीं मानेंगे.

Advertisement
तीन तलाक पर बोले आजम खान- आदेश आने के बाद भी शरीयत लॉ ही मानेंगे मुस्लिम

Admin

  • April 17, 2017 4:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के नेता ने आजम खान ने तीन तलाक मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश भर में इस मुद्दे को लेकर जो भी बहस चल रही है उन्हें मुद्दे के बारे में ठीक से पता ही नहीं है. आजम खान ने कहा कि तीन तलाक को लेकर अगर शरियत लॉ के खिलाफ कोई आदेश आ भी जाता है तो मुस्लिम नहीं मानेंगे.
 
आजम खान ने कहा कि आदेश आने के बाद भी मुस्लिम केवल शरियत लॉ को ही मानेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग भी शरियत कानून के खिलाफ जाएंगे उन्हें समाज से बहिष्कृत कर देना चाहिए.
 
आजम खान का यह बयान तीन तलाक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिेए गए बयान के बाद आया. पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में आयोजित बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा था कि तीन तलाक से मुस्लिम बहनें परेशान हैं. उनके लिए जिला स्तर पर समाधान होना चाहिए. बीजेपी को अब मुस्लिम समाज के पिछड़े वर्ग के लिए भी सम्मेलन करना चाहिए. 
 
वहीं इस मुद्दे पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाया है. बोर्ड ने अपनी बैठक में तय किया है कि जो शरीयत के मुताबिक तलाक नहीं देंगे उनका बायकॉट किया जाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बिना किसी ठोस वजह के ट्रिपल तलाक नहीं दिया जा सकता. वहीं बोर्ड ने बाबरी मस्जिद मुददे पर कहा कि वे इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानेंगे.

Tags

Advertisement