Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Urea Crisis In MP: मध्यप्रदेश में यूरिया मांग रहे किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज, कमलनाथ बोले- शिवराज सरकार बदली, रवैया बदले पुलिस

Urea Crisis In MP: मध्यप्रदेश में यूरिया मांग रहे किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज, कमलनाथ बोले- शिवराज सरकार बदली, रवैया बदले पुलिस

Urea Crisis In MP: मध्यप्रदेश के किसान खाद संकट से जुझ रहे है. किसानों की मांग के अनुसार यूरिया नहीं मिल पा रहा है. यूरिया लेने के लिए किसानों की लंबी कतारें दुकानों के बाहर देखी जा रही है. इसी बीच सोमवार को पुलिस ने विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया. राज्य के नव नियुक्त सीएम कमलनाथ ने किसानों पर लाठीचार्ज करने पर प्रशासन को खरीखोटी सुनाई है.

Advertisement
  • December 25, 2018 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भोपाल. मध्यप्रदेश की नव नियुक्त कमलनाथ सरकार को किसानों की समस्या से जुझना पड़ रहा है. 15 साल बाद राज्य की सत्ता में लौटी कांग्रेस सरकार ने अभी अपना कामकाज शुरू ही किया था कि राज्य में यूरिया संकट गहरा गया है. राज्य के किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है. रबी फसल के लिए किसानों को इस समय भारी मात्रा में यूरिया की जरूरत पड़ती है. लेकिन मांग के अनुरूप यूरिया नहीं मिलने के कारण किसान और पुलिस के बीच झड़प की खबरें सामने आ रही है.

17 दिसंबर को मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले कमलनाथ ने मंगलवार को अपने कैबिनेट का गठन किया. राज्य के 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण के साथ ही कमलनाथ कैबिनेट के सामने यूरिया संकट को हल करने की चुनौती आन पड़ी है. शपथग्रहण से एक दिन पहले सोमवार को मध्यप्रदेश के गुना और छतरपुर जिले में यूरिया लेने गए किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. जिसपर कमलनाथ ने अफसरों को फटकार लगाई है.

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि किसानों का दमन बर्दास्त नहीं जाएगी. यह मेरी सभी जिम्मेदारों को खुली चेतावनी है. बताते चले कि सोमवार को गुना में यूरिया लेने सरकारी खाद दुकान पर पहुंचे किसानों पर पुलिस ने लाठियां भांजी थी. मिली जानकारी के अनुसार किसान काफी देर तक कतार में खड़े होकर यूरिया लेने का इंतजार कर रहे थे. काफी देर इंतजार करने के बाद भी किसानों का धैर्य जवाब देने लगा. जिसके बाद उन्होंने विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों ने लाठीचार्ज किया था.

Madhya Pradesh Kamalnath Cabinet Oath Ceremony: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ के कैबिनेट में 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ 

Rahul Gandhi on Farmers Loan: कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों का कर्जा माफ कर राहुल गांधी बोले- हमने कर दिखाया 

Tags

Advertisement