इस दंपति ने गर्भधारण के लिए कराया DNA टेस्ट, उसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था

अमेरिका में एक विवाहित जोड़े को उस वक्त जोर का झटका लगा, जब उन्हें डीएनए टेस्ट से पता चला कि वे दोनों जुड़वा हैं. मतलब कि असल में भाई-बहन हैं. यह जोड़ी प्राकृतिक रूप से गर्भधारण के लिए संघर्ष कर रही थी, जिसकी जांच कराने वे डॉक्टर के पास गये थे.

Advertisement
इस दंपति ने गर्भधारण के लिए कराया DNA टेस्ट, उसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था

Admin

  • April 16, 2017 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली:  अमेरिका में एक विवाहित जोड़े को उस वक्त जोर का झटका लगा, जब उन्हें डीएनए टेस्ट से पता चला कि वे दोनों जुड़वा हैं. मतलब कि असल में भाई-बहन हैं. यह जोड़ी प्राकृतिक रूप से गर्भधारण के लिए संघर्ष कर रही थी, जिसकी जांच कराने वे डॉक्टर के पास गये थे.

बताया जा रहा है कि यह विवाहित जोड़ा कॉलेज में मिले थे और वे मिसिसिपी स्थित एक क्लीनिक में ये सोच कर गये थे शायद डॉक्टर से दिखाने के बाद उन्हें अपना बच्चा पैदा करने में मदद मिलेगी. मगर वहां जो उन्हें जो जानकारी मिली, वह उनके होश उड़ाने के लिए काफी था. बताया जा रहा है कि वो इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि वे दोनों भाई-बहन ही हैं. 
 
 
डॉक्टर के मुताबिक, मुझे सबसे पहले लगा कि शायद इन दोनों में कोई गहरा संबंध है. ऐसा लगा जैसै शायद वे संबंध में चचेरे हों, जैसा कि कभी-कभी होता है. हालांकि, जब दोनों के सैंपल को काफी करीब से देखा गया, तो मैंने पाया कि दोनों में काफी समानताएं दिख रही हैं. दोनों के सैंपल में समानताएं देखकर मैं हैरान रह गया.  
 
उसके बाद डॉक्टर ने दोनों की फाइलें चेक कीं. उन्होंने पाया कि दोनों का जन्म का साल 1984 में ही हुआ है. इसके बाद डॉक्टर पूरी तरह से आश्वस्त हो गये कि ये दोनों जुड़वा ही हैं.  
 
हालांकि, डॉक्टर को इस बात की जानकारी नहीं थी कि इस दंपति को पहसे से इसके बारे में नहीं पता था.
 
जब डॉक्टर ने इस दंपति को इस बारे में बताया तो वे इस पर यकीन ना करते हुए ‘जोर से हंसे’. पुरष दंपति ने कहा कि एक ही बर्थडे शेयर करने को लेकर कई लोगों ने उन्हें टोका है और कहा है कि वे देखने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन यह केवल एक मजेदार संयोग है.’ 
 
 
हालांकि, उन दोनों पति-पत्नी को ये समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये कैसे हुआ. इसलिए दोनों से बात करने के बाद डॉक्टर ने उन्हें समझाया कि यह कैसे हुआ.
 
दरअसल, डॉक्टर ने जो कारण बताए उससे सभी हैरान रह गये. यो दंपति कॉलेज में मिले थे और तुरंत ही रिलेशनशिप में आ गए. डॉक्टर के मुताबिक, इनके माता-पिता की मृत्यु के बाद उन्हें गोद लिया गया था. मतलब कि उन दोनों का बचपन अलग-अलग बीता. इसलिए जब वे कॉलेज में मिलें, तो इन्हें लगा कि ये एक-दूसरे के साथ रह सकते हैं.  
 
इस घटना की जब छान-बीन की गई, तब पता चला कि जब ये दोनों नवजात ही थे, तभी उनके बायलॉजिकल माता-पिता की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद परिवार वालों में से कीसी ने इनकी जिम्मेवारी नहीं ली, तब जाकर इन्हें स्टेट की देखरेख में रखा गया. हालांकि, बाद में इन्हें अलग-अलग परिवारों ने इन्हें गोद ले लिया. साथ ही गोद लेने वाले परिवार वालों को भी नहीं बताया गया था कि वे दोनों जुड़वा हैं.  
 
हालांकि, इस नए खुलासे के बाद इनकी जिंदगी में एक अजीब तरह की उलझन पैदा हो गई है, जिससे ये प्रेमी जोड़ा आजकल जूझ रहा है. 
 

Tags

Advertisement