NSA डोभाल और सेना प्रमुख रावत ने कश्मीर के मौजूदा हालात पर की चर्चा

कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के बीच अहम बैठक हुई. इस बैठक में वीडियो सामने आने के बाद उठे विवाद को लेकर बातचीत हुई, जिसमें श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए मतदान के दौरान एक आदमी को पथराव करने वालों के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते हुए सेना की जीप से बंधा दिखाया गया है.

Advertisement
NSA डोभाल और सेना प्रमुख रावत ने कश्मीर के मौजूदा हालात पर की चर्चा

Admin

  • April 16, 2017 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के बीच अहम बैठक हुई. इस बैठक में वीडियो सामने आने के बाद उठे विवाद को लेकर बातचीत हुई, जिसमें श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए मतदान के दौरान एक आदमी को पथराव करने वालों के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते हुए सेना की जीप से बंधा दिखाया गया है.
 
 
बैठक में रावत और डोभाल ने कश्मीर की मौजूदा आंतरिक सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए किए जा रहे उपायों पर चर्चा की. खासकर घाटी में पत्थरबाजी और आतंकी घटनाओं से निपटने के उपायों को और मजबूत करने पर जोर दिया. लगभग एक घंटे तक चली बैठक में सैन्य प्रमुख ने एलओसी पर सुरक्षा हालात और घुसपैठ को रोकने के लिए बनाई गई रणनीति की भी जानकारी दी.
 
 
डोभाल से मुलाकात करने के एक दिन पहले रावत ने जम्मू कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल एन एन वोहरा से कानून व्यवस्था को लेकर अलग अलग बातचीत की थी. जनरल रावत के साथ मुलाकात में महबूबा ने उस वीडियो का मुद्दा उठाया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर लोगों के विरोध के बीच नागरिक प्रशासन और सेना के अधिकारियों ने अलग अलग जांच शुरू की है.
 
 
वहीं कश्मीर घाटी में रविवार को कर्फ्यू जैसे हालातों के बीच आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. मिली रही जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के बाटमालू इलाके में सुरक्षा लिहाज से कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं. साथ ही शहर के अन्य इलाकों में भी सेना ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. 

Tags

Advertisement