Aaditya Thackeray Pause Speech During Azaan: युवा शिवसेना चीफ आदित्य ठाकरे ने अजान के दौरान रोका मेयर का भाषण, जमकर हो रही तारीफ

Aaditya Thackeray Pause Speech During Azaan: शिवसेना नेता और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे रविवार को औरंगाबाद में शहरी बस ट्रांसपोर्ट सुविधा का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान इलाके के मेयर जनसभा को संबोधित करते हुए भाषण दे रहे थे. उनके भाषण को आदित्य ठाकरे ने बीच में ही रुकवा दिया. ऐसा उन्होंने अजान के कारण किया. अजान के समय भाषण दे रहे मेयर को उन्होंने अजान के खत्म होने तक रोक दिया.

Advertisement
Aaditya Thackeray Pause Speech During Azaan: युवा शिवसेना चीफ आदित्य ठाकरे ने अजान के दौरान रोका मेयर का भाषण, जमकर हो रही तारीफ

Aanchal Pandey

  • December 25, 2018 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

औरंगाबाद, महाराष्ट्र. युवा सेना के प्रमुख और शिव सेना के नेता आदित्य ठाकरे ने अपने दादा बालासाहेब ठाकरे के संस्कार जनता के सामने दिखाए. आदित्य ठाकरे रविवार को औरंगाबाद में शहरी बस ट्रांसपोर्ट सुविधा का उद्घाटन करने पहुंचे. वहां उन्होंने औरंगाबाद नगर निगम के मेयर नंदकुमार घोडेले के भाषण को बीच में रुकवा दिया. उन्होंने ऐसा अजान के कारण किया. भाषण के समय पास की मस्जिद में अजान पढ़ी जा रही थी जिस कारण उन्होंने बीच में मेयर को भाषण रोकने के लिए कहा. उन्होंने ऐसा करके अपने दादा बालासाहेब ठाकरे के संस्कार दिखा दिए.

उन्होंने मेयर का भाषण अजान के कारण बीच में रोकने के बाद कहा, ‘हिंदुत्व हमारी राष्ट्रीयता है. किसी को भी राष्ट्रीयता का प्रमाण देना बेहद गलत है. मैंने अपना दादा बालासाहेब ठाकरे से सीखा है कि हमें अजान के वक्त अपना भाषण नहीं देना चाहिए और इस कारण मैंने आज मेयर का भाषण भी बीच में रोका.’ मौके पर मौजूद अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदस्य सैयद इम्तियाज जेलेल ने आदित्य ठाकरे के इस कदम की सराहना की.  बता दें कि अजान नमाज से पहले मस्जिद में पढ़ी जाती है. ये लाउडस्पीकर पर पढ़ी जाती है. इसी के लिए आदित्य ठाकरे ने भाषण को रुकवा दिया था.

आदित्य ठाकरे औरंगाबाद में शहरी बस ट्रांसपोर्ट सुविधा के उद्घाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने कंचनवाड़ी में स्थित 161 एमएलडी क्षमता वाले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का भी उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल नहीं हो पाए. आदित्य ठाकरे के अलावा इस कार्यक्रम में प्रवक्ता हरिभाऊ बागड़े, सांसद चंद्रकांत खैरे, मेयर नंदकुमार घोडेले, एमएलए अतुल मोरेश्वर सेव और एमएलए सैयद इम्तियाज जेलेल मौजूद रहे.

Noida Namaz Restrictions: खुली जगह पर नमाज पढ़ने पर नोएडा पुलिस ने लगाई रोक, जारी किया नोटिस

Atal Bihari Vajpayee Memorial: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक का उद्घाटन, दी श्रद्धांजलि

Tags

Advertisement