हैदराबाद: बिहार के दशरथ मांझी का नाम तो आपने सुना ही होगा, जिसने अपने गांव की सड़क के लिए अकेले पहाड़ खोद डाला था. आज ऐसी ही एक और लेडी दशरथ मांझी हैं, जिन्होंने पानी की किल्लत से निजात पाने के लिए खुद ही 60 फीट का कुआं खोद डाला. बताया जा रहा है कि […]
हैदराबाद: बिहार के दशरथ मांझी का नाम तो आपने सुना ही होगा, जिसने अपने गांव की सड़क के लिए अकेले पहाड़ खोद डाला था. आज ऐसी ही एक और लेडी दशरथ मांझी हैं, जिन्होंने पानी की किल्लत से निजात पाने के लिए खुद ही 60 फीट का कुआं खोद डाला.
बताया जा रहा है कि हैदराबाद की 51 साल की महिला ने अपने अथक परिश्रम से एक नई मिसाल पेश की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पैसे के अभाव और पानी की किल्लत से जुझ रही इस महिला ने अकेले ही 3 महीने की मेहनत से 60 फीट गहरा कुआं खोद डाला. इनकी इस कारनामे के बाद उस इलाके के लोगों ने इस महिला को ‘लेडी भागीरथी’ का नाम दिया है.
ये भी पढ़ें: रेलवे पुलिस की इस बहादुर ऑफिसर ने एक साल में गुम हुए 434 बच्चों की जिंदगी को बचाया है