नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 16वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के बीच खेला जाएगा. 4 बजे से खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता है.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद अब गुजरात लायंस पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें आमने सामने होंगी.
इस सीजन में लगातार तीन मैच अपने नाम कर चुकी और दो बार की विजेता मुंबई इंडियंस अब गुजरात लायंस से भिड़ेगी. गुजरात लायंस की टीम ने पिछले मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को हराकर इस सीजन में पहली जीत दर्ज की थी. वहीं अपने पिछले मुकाबले में मुंबई ने आरसीबी के खिलाफ खराब शुरुआत के बावजूद धमाकेदार वापसी करते हुए मैच पर कब्जा किया था.
दूसरे पायदान पर मुंबई
मुंबई की टीम अब जहां अपना पांचवां मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी तो वहीं गुजरात की टीम अपना चौथा मुकाबले के लिए मुंबई की टीम का सामना करेगी. मुंबई की टीम ने इस सीजमें में अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं. जिनमें से टीम ने 3 में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही मुंबई की टीम 6 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है.
मुंबई की बल्लबाजी
मुंबई की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. जो कि इस बार आईपीएल के शुरुआती मैचों में अपने बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाएं हैं. इसके अलावा कीरोन पोलार्ड ने पिछले मैच में अर्धशतक जड़कर आरसीबी से जीत छिन कर मुंबई के पाले में ला दी थी. वहीं नीतीश राणा, क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, हरभजन सिंह से काफी टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है. गुजरात के खिलाफ मैच में लसिथ मलिंगा की वापसी के भी टीम की गेंदबाजी और धारदार हो जाएगी.
सातवें पायदान पर लायंस
वहीं गुजरात की टीम ने इस सीजन में तीन मुकाबले खेले हैं. इनमें से दो में हार तो एक में टीम को जीत मिली है. इनके साथ ही गुजरात की टीम 2 अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें पायदान पर बनी हुई है. दूसरी तरफ गुजरात लायंस की अगुवाई कर रहे सुरेश रैना अपने बल्ले से हर मैच में जमकर रन बरसा रहा हैं.
रैना का बड़ा दांव
टीम में रैना के अलावा ड्वेन स्मिथ, ब्रैंडन मैकलम, एरॉन फिंच जैसे बल्लेबाज रन बनाने में माहिर हैं. गेंदबाजी में टीम के पास एंड्रयू टाय और जडेजा जैसे गेंदबाज है. टाय ने पुणे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हैट्रिक बनाई थी और कुल 5 विकेट अपने नाम किए हैं. टाय का यह आईपीएल में पहला मैच था और अब टाय को मुंबई के खिलाफ एक बड़े हथियार के तौर पर इस्तेमाल करके रैना रोहित शर्मा के खिलाफ एक बड़ी चाल के तहत मुंबई की कमर तोड़ने की कोशिश में रहेंगे.
गुजरात लायंस टीम-
सुरेश रैना (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्कलम, जेसन रॉय, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, प्रवीण कुमार, एंड्रयू टाइ, बेसिल थम्पी और मुनाफ पटेल.
मुंबई इंडियंस टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, कायरान पोलार्ड, क्रुनल पंड्या, हरदीप पंड्या, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लेनाघन और जसप्रीत बुमराह.